Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : सामान्य पुलिसिंग एवं आम जन से संपर्क बढाने, पुलिस ने किया शहर एंव देहात थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण

SAGAR :  सामान्य पुलिसिंग एवं आम जन से संपर्क बढाने,  पुलिस ने किया शहर एंव देहात थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण


सागर।  पुलिस महानिदेशक  द्वारा आम जन से संपर्क बढाने एवं सामान्य पुलिसिंग के उद्धेश्य  से आम जन से उनकी समस्याओं को सुनने हेतु समस्त जिलों मे पैदल भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक के निर्देशन मे सागर जिले के शहर एवं देहात थानों मे आज शाम 6 बजे से 8 बजे तक सभी चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी , CSP/SDPO , Addnl SP , SP तथा सभी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अधिकतम बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में सामान्य वर्किंग यूनिफॉर्म में सामान्य पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पैदल भ्रमण कर सूचना संकलन एवं जनता से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करने हेतु  सागर पुलिस द्वारा पूरे जिले में टीमें बनाकर पैदल गस्त भ्रमण किया गया। 
 सागर शहर में पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह, कटरा बाजार से स्वयं पैदल गस्त में सम्मिलित हुए, एंव पैदल भ्रमण की शरुआत से अंत तक पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए साथ रहे ।


 उक्त भृमण में  लगभग 300 से अधिक पुलिस स्टाफ  शहर के थानों एंव पुलिस लाइन से सम्मिलित था इसके अतिरिक्त नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया के नेतृत्व में मकरोनिया चौराहे से सिविल लाइन मकरोनिया एवं बहेरिया का बल एकत्र होकर मकरोनिया क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया गया।  साथ ही देहात के समस्त थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण में   लगभग 1200 के बल द्वारा पूरे जिले में पैदल भ्रमण किया गया ।


आमजन को बढते अपराधों की रोकथाम एवं यातायात नियमो के पालन हेतु जागरूक किया गया, पैदल भ्रमण मे पुलिस पुलिस द्वारा आमजन की समस्याओं को जाना गया इसके साथ ही देहात क्षेत्र के सभी थाना एवं एसडीओपी के मुख्यालय स्तर के कस्बों में थानों का बल एकत्र कर सघन पैदल भ्रमण लगातार दो घंटे चलाया गया जिसमें जनता से मित्रता पूर्ण सौहार्द वातावरण में संवाद किया गया।

★मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत और हरवंश सिंह राठौर के बीच

, पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम को सागर शहर में भ्रमण करते हुए देखकर जनता में अतिउत्साह दिखाई दिया।शनिचरी के बाद शुक्रवारी पहुंचे जहाँ हजारो की संख्या सभी समुदाय के  लोग एकत्रित होकर पुलिस का स्वागत करते हुए दिखे  पुलिस द्वारा भी आम जान की समस्याये सुनी गयी, जिसमे आमजन द्वारा कुछ समस्याएं बताई जिसमे से अवैध शराब खोरी या सार्वजानिक स्थान पर बैठकर शराब पीने सम्बन्धी बताई,जिस पुलिस द्वारा तुरंत उनको खदेड़ कर विधि सम्मत  कार्यवाही उनके विरुद्ध  की गयी , पुलिस के इस प्रकार मिलने जुलने बातचीत करने कि आमजन द्वारा काफी सराहना की गई
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive