Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर तीन अधिकारी - कर्मचारी निलंबित

SAGAR : चुनाव  ड्यूटी में लापरवाही पर तीन अधिकारी - कर्मचारी  निलंबित

सागर 5 जुलाई 2022।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने निर्वाचन की ड्यूटी में लापरवाही पर तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उदासीनता, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं स्वैच्छारिता के आरोप में निलंबित किया गया है। इनमें श्रीमती मंजूषा जैन, लिपिक शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बण्डा, श्री गौरीषंकर कोरी प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक शाला बहेरिया गदगद एवं आषीष प्रफुल्ल डेविड, सहायक पषु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, पषु चिकित्सालय परसोरिया शामिल है।


निलंबन की अवधि में श्रीमती मंजूषा जैन एवं श्री गौरीषंकर कोरी का मुख्यालय कार्यालय विकाखण्ड षिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सागर तथा श्री आषीष प्रफुल्ल डेविड का मुख्यालय कार्यालय उप संचालक पषु चिकित्सा सेवाएं सागर नियत किया गया है। उक्त कर्मचारियों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता रहेगी।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive