Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: लूट कर भागे चार शातिर आरोपियो को मय रेडियम कटर के किया गिरफ्तार

SAGAR:  लूट कर भागे चार शातिर आरोपियो को मय रेडियम कटर के किया गिरफ्तार

सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने लूटकर भागे शातिर आरोपियो को मै कटर के गिरफ्तार किया है। पल्लीस के मुताबिक
दिनांक 26.07.2022 को फरियादी छोटू उर्फ राजा दुबे पिता प्रभुदयाल दुबे उम्र 23
साल नि० भूतेश्वर फाटक हरिजन कालौनी सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई की 26 जुलाई की रात्रि 03.00 बजे की बात है मै मथुरा से लौटकर रेलवे स्टेशन से अपनी मोटरसाइकिल गाडी उठाकर घर जा रहा था तभी रास्ते मे माता मढिया के पास पहुचने पर चार अज्ञात लडके मिले जो मेरी मोटरसाईकिल रोक कर उन्ही में से एक लडके ने मेरी गाडी की चाबी निकाल लिया और चारो लोग मेरे साथ झुमाझटकी करने लगे और एक लडके ने मेरी पेंट की जेब से पर्स व जेब में रखे 3000 रूपये निकाल लिये व एक लडके ने मेरा वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल छीन लिया मै चिल्लाया तो उन्ही में से एक लडके ने मुझे दाहिने पैर जांघ मे रेडियम कटर मार दिया। पुलिस ने धारा 394 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक महोदय व श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के दिशा-निर्देशन मे  नगर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मोतीनगर सतीश सिंह  के नेतृत्व में तत्काल प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये त्वरित गस्त मे उपस्थित स्टाफ एवं थाना स्टाफ की मदद से टीमे रवाना कर फरियादी के बताये अनुसार संदेहियो के हुलिया एवं घटना स्थल के सीसीटीव्ही कैमरे की वीडियो / फुटेज के आधार पर 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर  पूछताछ की गई। 
ये रहे आरोपी 
01.उदय पिता प्रदीप अहिरवार उम्र 18 साल नि० भूतेश्वर कालौनी सागर 
02. महेश उर्फ तिज्जा पिता हीरालाल रैकवार उम्र 26 साल नि० ईतवारी टोरी सागर 
03. राजा पिता बालकिशन कोरी उम्र 20 साल नि० ईतवारी टोरी सागर तथा एक अपचारी बालक का होना बताया।

 जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त रेडियम कटर व लूट का सामान पर्स, नगदी, मोबाईल जप्त किया गया तथा प्रकरण के आरोपीगण एवं अपचारी बालक को माननीय न्यायालय पेश
किया गया।थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com