Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : नशे की हालत में पुल पार करते समय बहा युवक

SAGAR : नशे की हालत में पुल पार करते समय बहा युवक 


सागर। पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं वही रहली में सुनार नदी भी उफान पर है सुनार नदी के छोटे पुल पर पानी होने के कारण आवागमन बंद था परंतु एक युवक नशे की हालत में फुल पर पहुंच गया और तेज बहाव के कारण पुल पार करते वक्त नदी में बह गया हालांकि युवक तैरना जानता था जिस कारण वह बच गया जानकारी के मुताबिक कलू रैकवार पटना ककरी निवासी था वह पुल पार करते समय वह गया था वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया नशे की हालत में वह पुल पार करने लगा था लोगों के रोकने के बावजूद भी वह नहीं माना और पुल पार करते समय बह गया पुल पर उपस्थित कुछ लोगों के द्वारा वीडियो यह घटना कैद हो गई और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है इस घटना से प्रशासन के द्वारा किए गए सारे इंतजाम खोखले साबित हो रहे हैं

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive