Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR । रहली और मकरोनिया नगर पालिका नगर परिषद सुरखी ,बिलहरा और शाहपुर के नतीजे★ रहली में कांग्रेस के गढ़ मे भाजपा की सेंधमारी★ नगर परिषद सुरखी और बिलहरा में नहीं खुला कांग्रेस का खाता, मंत्री गोविंद राजपूत ने दी बधाई

SAGAR । रहली और मकरोनियानगर पालिका नगर परिषद सुरखी ,बिलहरा और शाहपुर के नतीजे

★ रहली में कांग्रेस के गढ़ मे भाजपा की सेंधमारी

★ नगर परिषद सुरखी और बिलहरा में नहीं खुला कांग्रेस का खाता, मंत्री गोविंद राजपूत ने दी बधाई


सागर 16 जुलाई 2022
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के अंतर्गत जिन नगरीय निकाय के चुनाव 6 जुलाई को संपन्न हुए थे। उनकी मतगणना 17 जुलाई को संपन्न हुई। नगरीय निकायों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किए गए तथा निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्रा दिए गए।

नगर परिषद सुरखी और बिलहरा में नहीं खुला कांग्रेस का खाता

सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बिलहरा तथा सुरखी में कांग्रेश प्रत्याशी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भाजपा प्रत्याशियों की एक तरफा जीत हुई है इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी एवं बिलहरा नगर परिषद के विजई प्रत्याशियों को शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए कहा कि जनता ने विकास के लिए वोट दिया है भाजपा विकास करने के लिए संकल्पित है हमें जनता के विश्वास पर खरा उतरना है हर वार्ड में विकास कार्यों की कमी नहीं होने देंगे श्री राजपूत ने सभी विजय भाजपा प्रत्याशियों को बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की।


नगर पालिका परिषद मकरोनिया

नगर पालिका परिषद की मतगणना में 18 पार्षदों में से 10 पार्षद भारतीय जनता पार्टी, 5 पार्षद इंडियन नेषनल कॉग्रेंस और 3 पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए।

नगर पालिका परिषद मकरोनिया के वार्ड क्रमांक-1 के विजयी अभ्यर्थी सुधा कमलेष कुषवाहा, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1097, निकटतम अभ्यर्थी दीपमाला कुषवाहा निर्दलीय प्राप्त मत 859, जीत का अंतर 238 है।  

वार्ड क्रमांक-2 के विजयी अभ्यर्थी श्री विवेक सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1247, निकटतम अभ्यर्थी श्री प्रीतेष तिवारी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 409, जीत का अंतर 838 है।  

वार्ड क्रमांक-3 के विजयी अभ्यर्थी प्रभा रिछारिया भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 957, निकटतम अभ्यर्थी रिंकी पटेल इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 370, जीत का अंतर 587 है।  
 
वार्ड क्रमांक-4 के विजयी अभ्यर्थी महेन्द्र सिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1365, निकटतम अभ्यर्थी श्री वीरेन्द्र गौतम इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 873, जीत का अंतर 492 है।  

वार्ड क्रमांक-5 के विजयी अभ्यर्थी मीनाक्षी विजय गौतम भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 548, निकटतम अभ्यर्थी दीप्ती तिवारी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 255, जीत का अंतर 293 है।  

वार्ड क्रमांक-6 के विजयी अभ्यर्थी नरेन्द्र सिंह उर्फ नर्रू भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 608, निकटतम अभ्यर्थी अमित कुमार राठौर निर्दलीय प्राप्त मत 359, जीत का अंतर 249 है।  

वार्ड क्रमांक-7 के विजयी अभ्यर्थी सरोज दिनेष दक्ष निर्दलीय प्राप्त मत 672, निकटतम अभ्यर्थी बारी बाई भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 456, जीत का अंतर 216 है।  

वार्ड क्रमांक-8 के विजयी अभ्यर्थी मिहीलाल अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 667, निकटतम अभ्यर्थी मुल्ला प्रसाद मुल्ले इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 360, जीत का अंतर 307 है।  

वार्ड क्रमांक-9 के विजयी अभ्यर्थी श्री गोविन्द कल्लू पटेल इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 808, निकटतम अभ्यर्थी श्री मुकेष पटेल भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 806, जीत का अंतर 2 है।  

वार्ड क्रमांक-10 के विजयी अभ्यर्थी श्री बलवंत सिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1733, निकटतम अभ्यर्थी राजा बुन्देला इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 114, जीत का अंतर 1619 है।  

वार्ड क्रमांक-11 के विजयी अभ्यर्थी किरण सोनू यादव निर्दलीय प्राप्त मत 901, निकटतम अभ्यर्थी मीना मिश्रीचंद गुप्ता भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 819, जीत का अंतर 82 है।  

वार्ड क्रमांक-12 के विजयी अभ्यर्थी निषांत आठिया इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 661, निकटतम अभ्यर्थी बाबूलाल रोहित भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 597, जीत का अंतर 64 है।  

वार्ड क्रमांक-13 के विजयी अभ्यर्थी उषा रिक्की शर्मा निर्दलीय प्राप्त मत 818, निकटतम अभ्यर्थी ज्योति शंकर जैन भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 808, जीत का अंतर 10 है।  

सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी★ 48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रबंधन देखने मिला सागरवासियो को★विधायक शैलेन्द्र जैन के इर्दगिर्द भी घूमा चुनाव★ जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के कार्यकाल में जुड़ी उपलब्धि


वार्ड क्रमांक-14 के विजयी अभ्यर्थी इंजी. जित्तू खटीक इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 727, निकटतम अभ्यर्थी नवीन अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 500, जीत का अंतर 227 है।  

वार्ड क्रमांक-15 के विजयी अभ्यर्थी विवीन टोप्पो भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 583, निकटतम अभ्यर्थी रूकमणी भरत लाल गौड़ इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 222, जीत का अंतर 361 है।  

वार्ड क्रमांक-16 के विजयी अभ्यर्थी संगीता अजय अहिरवार इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 759, निकटतम अभ्यर्थी संगीता विषाल अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 202, जीत का अंतर 557 है।  

वार्ड क्रमांक-17 के विजयी अभ्यर्थी गिरजा बाई/भागीरथ अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 909, निकटतम अभ्यर्थी रष्मि/रोषन इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 819, जीत का अंतर 90 है।  

वार्ड क्रमांक-18 के विजयी अभ्यर्थी सीमा कमल कुमार चौधरी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 710, निकटतम अभ्यर्थी डॉली षिल्पकार दिवाकर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 669, जीत का अंतर 41 है।  

नगर पालिका परिषद रहली
कांग्रेस के गढ़ मे भाजपा की सेंधमारी

रहली। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का गण मानी जाने वाली रहली नगर पालिका में बड़ा उलटफेर हुआ है 15 वार्डों के लिए हुए पार्षद के चुनाव में 15 में से 12 वार्डों में भाजपा ने जीत दर्ज की है जबकि 2 वार्ड कांग्रेस के खाते में गए हैं वही पर एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी बाजी मारी है जानकारी के मुताबिक प्रत्याशियों की हार का कारण निर्दलीय उम्मीदवार बताए जा रहे अच्छे-अच्छे महारथियों को निर्दलीयों के कारण हार का सामना करना पड़ा है 
क्रमांक 1 से अनीता भगवान दास ने 384 वोटों से जीत दर्ज की है वहीं पर उपाध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे वार्ड क्रमांक 2 से स्वाति प्रियेश पटेरिया ने 393 वोट से जीत दर्ज की है
वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा चौथे पायदान पर रही जो भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी काफी चिंतनीय बात है यहां से भाजपा के ही दो प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर गए थे जिसके कारण वोट आपस में ही बंट गए और भाजपा चौथे पायदान पर जा पहुंची हालांकि भाजपा  समर्थित प्रत्याशी के द्वारा इस वार्ड में जीत दर्ज की गई है वही बाढ़ चार की बात करें तो वार्ड 4 में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार सुरेश सिंह उसी ने 553 वोटों से जीत हासिल की है वार्ड क्रमांक 5 में जितेंद्र अहिरवार ने जीत हासिल की है वहीं वार्ड क्रमांक छह में पूर्व पार्षद शरीफ अली को कांग्रेसी उम्मीदवार शैलेंद्र सोनी ने करीबी मुकाबले में 14 वोटों से पटखनी दी है वार्ड क्रमांक 7 से देवराज सोनी ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 535 वोटों से जीत हासिल की नगरपालिका का सबसे प्रतिष्ठित वार्ड 8 की बात की जाए तो यहां पर सीधा मुकाबला था भाजपा और कांग्रेस में जिसमें कई बार पार्षद रह चुके महेश साहू के विरोध में नगर मंडल अध्यक्ष अमित नायक ने हुंकार भरी थी और अमित नायक ने बड़ी जीत दर्ज की है वार्ड क्रमांक 9 से प्रीति सुरेश राठौड़ ने करीबी मुकाबले में 27 वोटों से जीत हासिल की है भाजपा के सबसे भरोसेमंद वार्ड कहे जाने वाले वार्ड 10 में इस बार कांग्रेस ने सेंधमारी कर दी है कांग्रेस ने लगभग 500 से अधिक मतों से यहां पर बड़ी जीत दर्ज की है पिछले 48 वर्षों से भाजपा का इस वार्ड में कबजा रहा था जिसके बाद 48 वर्षों के बाद कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है वार्ड 10 से  वर्षा हरिभजन पटेल ने जीत दर्ज की है । वार्ड 11 से सीमा राजेंद्र सिंह है 178 वोटों से जीत हासिल की है वार्ड 12 से ठलु माते ने 288 वोटों से जीत हासिल की है वार्ड 13 से पवन नायक ने ऐतिहासिक 717 वोटों से जीत हासिल की है यह अजीत अब तक की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है 14 से दीपक पटेल ने 384 वोट से जीत हासिल की है वहीं वार्ड 15 से गीता रोहित राठौर ने दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है यहां से 580 वोटों से जीत दर्ज की है समस्त प्रत्याशियों के द्वारा जीत का श्रेय जनता को दिया जा रहा है ।


नगर पालिका परिषद रहली की मतगणना में 15 पार्षदों में से 12 पार्षद भारतीय जनता पार्टी, 2 पार्षद इंडियन नेषनल कॉग्रेंस और एक पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए। रहली की मतगणना रहली आई.टी.आई. में संपन्न हुई।

नगर पालिका परिषद रहली के वार्ड क्रमांक-1 के विजयी अभ्यर्थी अनीता रानी अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 608, निकटतम अभ्यर्थी अशोक रानी अहिरवार इंडियन नेषनल कांग्रेस प्राप्त मत 203, जीत का अंतर 405 है।  

वार्ड क्रमांक-2 के विजयी अभ्यर्थी स्वाति पटैरिया, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 787, निकटतम अभ्यर्थी रजनी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 392, जीत का अंतर 395 है।  

वार्ड क्रमांक-3 के विजयी अभ्यर्थी साधना पटेल निर्दलीय प्राप्त मत 694, निकटतम अभ्यर्थी सपना जैन इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 358, जीत का अंतर 336 है।  
 
वार्ड क्रमांक-4 के विजयी अभ्यर्थी सुरेष सिंह भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 691, निकटतम अभ्यर्थी महादेव प्रसाद साहू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 138, जीत का अंतर 553 है।  

वार्ड क्रमांक-5 के विजयी अभ्यर्थी रचना अहिरवार भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 645, निकटतम अभ्यर्थी रूपाली इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 384, जीत का अंतर 261 है।  

वार्ड क्रमांक-6 के विजयी अभ्यर्थी शैलेन्द्र सिंह इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 606, निकटतम अभ्यर्थी सरीफ भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 592, जीत का अंतर 14 है।  

वार्ड क्रमांक-7 के विजयी अभ्यर्थी देवराज सोनी भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 686, निकटतम अभ्यर्थी संजय कुमार जैन इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 251, जीत का अंतर 435 है।  

वार्ड क्रमांक-8 के विजयी अभ्यर्थी अमित नायक भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 535, निकटतम अभ्यर्थी महेष कुमार साहू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 250, जीत का अंतर285 है।  

वार्ड क्रमांक-9 के विजयी अभ्यर्थी प्रीति राठौर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त प्राप्त मत 398, निकटतम अभ्यर्थी दीपा साहू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस मत 371, जीत का अंतर 27 है।  

वार्ड क्रमांक-10 के विजयी अभ्यर्थी वर्षा इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 1036, निकटतम अभ्यर्थी भारती, भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 535, जीत का अंतर 501 है।  

वार्ड क्रमांक-11 के विजयी अभ्यर्थी सीमा ठाकुर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 661, निकटतम अभ्यर्थी प्रेमलता इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 481, जीत का अंतर 180 है।  

वार्ड क्रमांक-12 के विजयी अभ्यर्थी ठलू प्रसाद अहिरवार  भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 492, निकटतम अभ्यर्थी दुर्गा खटीक निर्दलीय प्राप्त मत 203, जीत का अंतर 289 है।  

वार्ड क्रमांक-13 के विजयी अभ्यर्थी पवन नायक भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 1066, निकटतम अभ्यर्थी इषरार रंगरेज इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 349, जीत का अंतर 717 है।  

वार्ड क्रमांक-14 के विजयी अभ्यर्थी दीपक पटेल भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 751, निकटतम अभ्यर्थी रिंकू इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 367, जीत का अंतर 384 है।  

वार्ड क्रमांक-15 के विजयी अभ्यर्थी गीता राठौर भारतीय जनता पार्टी प्राप्त मत 984, निकटतम अभ्यर्थी मधु इंडियन नेषनल कॉग्रेंस प्राप्त मत 398, जीत का अंतर 586 है।  


नगर परिषद सुरखी

नगर परिषद सुरखी की मतगणना में 15 पार्षदों में से 11 पार्षद भारतीय जनता पार्टी और 4 पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए।  निर्वाचित पार्षदों में वार्ड क्रमांक-एक से प्रभाबाई मोहन अहिरवार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-02 से विजय रानी प्रहलाद भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-03 से सीता ओमकार निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-04 से सुनीता अरविन्द लोधी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-05 रागिनी हरिषंकर वाल्मिकी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-06 से सुषमा महराज सिंह भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-07 से गनेष सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-08 से निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-09 ममता भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-10 से रामस्वरूप वासुदेव भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-11 से सुरन्द्र सौर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-12 से परमा गुड्डू पटेल भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-13 से प्रवेष रानी उमेद लोधी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-14 से ममता बहादुर सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी एवं वार्ड क्रमांक-15 से प्रभा अरविंद रावसाब निर्दलीय शामिल है।

नगर परिषद बिलहरा

नगर परिषद बिलहरा की मतगणना में 15 पार्षदों में से 9 पार्षद भारतीय जनता पार्टी और 6 पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए।  निर्वाचित पार्षदों में वार्ड क्रमांक-एक से मगन सौर भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-02 से अभिलाषा जगदीष चौबे भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-03 से भगवानरानी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-04 से संध्या तिवारी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-05 चांदनी अहिरवार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-06 से प्रियंका खटीक निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-07 से हेमकुमारी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-08 से सीमा बाई भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-09 इन्द्रराज सिंह दांगी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-10 से प्रेमसींग भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-11 से पुष्पा बाई भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-12 से सुभाष सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक-13 से कमलेष रानी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-14 से नीतू दांगी निर्दलीय एवं वार्ड क्रमांक-15 से अरविंद अहिरवार निर्दलीय शामिल है।

नगर परिषद शाहपुर

नगर परिषद शाहपुर की मतगणना में 15 पार्षदों में से 12 पार्षद भारतीय जनता पार्टी और 3 पार्षद इंडियन नेषनल कॉग्रेंस के निर्वाचित हुए। निर्वाचित पार्षदों में वार्ड क्रमांक-एक से अनीता पटेल भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-02 से भारती इंडियन नेषनल कॉग्रेंस, वार्ड क्रमांक-03 से मनोज कुमार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-04 से राजा इंडियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक-05 अषोक रानी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-06 से नरेष भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-07 से माया भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-08 से श्वेता भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-09 रेखारानी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-10 से देवराज सिंह भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-11 से विनोद कुमार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-12 से जुमरत बाई भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-13 से मूलचंद निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-14 से प्रभारानी इंडियन नेषनल कॉग्रेंस एवं वार्ड क्रमांक-15 से रामसींग भारतीय जनता पार्टी शामिल है।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive