Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पंचायत निर्वाचन के लिए तीसरा चरण 8 जुलाई को★ राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर की पंचायतों के लिए होगा मतदान ★ 723 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग★ 3 लाख 95 हजार मतदाता करेंगे मतदान, सुरक्षा के रहेंगे सख्त बंदोबस्तजिला, जनपद, सदस्य और सरपंच के 1294 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

SAGAR : पंचायत निर्वाचन के लिए तीसरा चरण 8 जुलाई को

★ राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर की पंचायतों के लिए होगा मतदान  

★ 723 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग
★ 3 लाख 95 हजार मतदाता करेंगे मतदान, सुरक्षा के रहेंगे सख्त बंदोबस्त

जिला, जनपद, सदस्य और सरपंच के 1294 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला


सागर 7 जुलाई 2022
 सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे अंतिम चरण में शुक्रवार 8 जुलाई को राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर विकासखण्ड की पंचायतों में चुनाव होगा। चारों ब्लॉकों में कुल 3 लाख 95 हजार 570 मतदाता मतदान करेंगे। इन क्षेत्रों में 723 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जायेंगे। मतदान केन्द्रों और आसपास के अन्य क्षेत्रों में जिला एवं पुलिस प्रषासन द्वारा सुरक्षा का सख्त बंदोबस्त रहेगा। संवेदनषील मतदन केन्द्रों में पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने आज विकासखण्डों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवष्यक निर्देष दिए।

तीसरे चरण के पंचायत निर्वाचन में राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर के मतदाता जिला एवं जनपद सदस्य और सरपंच के 1294 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन क्षेत्रों में 2313 उम्मीदवारों का निर्वाचन तो पहले ही निर्विरोध हो चुका है, जिनमें राहतगढ़ में एक जिला पंचायत सदस्य, खुरई में 4, राहतगढ़ में 2 जैसीनगर, शाहगढ़ में एक-एक जनपद पंचायत सदस्य और 17 सरपंच पद शामिल हैं। इसके अलावा 2287 पंच भी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। चारों ब्लॉक में पंच पद की कुल 912 सीट रिक्त रह गई है।  

चारों विकासखण्ड में 723 मतदान केन्द्रों पर 723 मतदान दल मतदान को संपन्न करायेंगे। मतदान दलों में 3615 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त 363 मतदान कर्मी रिजर्व रहेंगे। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के लिए सख्त व्यवस्था की गई है। मतदान केन्दों में पुलिस, होमगार्ड के अलावा स्पेषल पुलिस ऑफीसर भी तैनात रहेंगे। सेक्टर अधिकारियों को भी मतदान केन्द्रों का सतत दौरा करने के लिए कहा गया है। मतदाताओं के अलावा किसी भी अन्य बाहरी व्यक्ति को मतदान केन्द्र पर प्रवेष नहीं करने दिया जाएगा। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी के अंदर चुनाव प्रचार करना प्रतिबंधित रहेगा। उम्मीदवारों द्वारा 100 मीटर की दूरी से बाहर लगाये जाने वाले स्टॉल में केवल छांव, कुर्सी एवं पानी की व्यवस्था रखने के निर्देष पूर्व में ही दिये जा चुके हैं।


चारों ब्लॉकों में उम्मीदवार
विकासखण्ड राहतगढ़-जिला पंचायत के 3 वार्ड में से एक के निर्विरोध निर्वाचन के बाद 2 वार्ड में कुल 6 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 25 वार्ड में से 2 में निर्विरोध तथा शेष 23 वार्ड में 109 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 85 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 85 में से 2 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 83 पदों के लिए 472 अभ्यर्थी हैं। पंच के 1069 पद में से 741 निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं तथा 247 वार्ड रिक्त होने से शेष 81 वार्ड में चुनाव होगा।

विकासखण्ड खुरई-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 11 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 22 वार्ड में से 4 में निर्विरोध तथा शेष 18 वार्ड में 86 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 68 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 68 में से 7 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 61 पदों के लिए 303 अभ्यर्थी हैं। पंच के 839 वार्ड में से 552 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन तथा 238 वार्ड रिक्त होने से शेष 49 वार्ड में पंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा।

विकासखण्ड शाहगढ़-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 16 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 20 वार्ड में से एक में निर्विरोध तथा शेष 19 वार्ड में 112 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 49 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 3 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 46 पदों के लिए 316 अभ्यर्थी हैं। पंच के 708 वार्ड में से 514 वार्ड में निर्विरोध तथा 129 वार्ड रिक्त होने से शेष 65 वार्ड में पंच चुने जाएंगे।

विकासखण्ड जैसीनगर-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 15 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 20 वार्ड में एक में से निर्विरोध निर्वाचन के बाद 19 वार्डों में 86 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। ग्राम पंचायतों में सरपंच के 63 में से 5 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 58 पदों के लिए 274 अभ्यर्थी हैं। पंच के 810 वार्ड में से 480 वार्ड में निर्विरोध तथा 298 वार्ड रिक्त होने से शेष 32 वार्ड में पंचों का निर्वाचन करेंगे मतदाता।


मतदाता

राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर के जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन में 3 लाख 95 हजार 570 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 2,11,367 पुरुष और 1,84,193 महिला तथा 10 अन्य मतदाता शामिल हैं। राहतगढ़ विकासखंड में कुल 1,22,351 मतदाता है, जिनमें पुरुष 65,004, महिला 57,344, अन्य 3 मतदाता है। खुरई विकासखंड में कुल 95,340 है, जिनमें पुरुष 50,442 महिला 44,894 व 4 अन्य मतदाता है। षाहगढ़ विकासखंड में कुल 86,845 मतदाता है, जिनमें पुरुष 46,643 महिला 40,202 व अन्य मतदाता 0 है तथा जैसीनगर विकासखंड में 91,034 मतदाता में से पुरुष 49,278, महिला 41,753 और 3 अन्य वोटर शामिल है ।

मतदान केन्द्र

राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर के 723 मतदान केन्द्रों में से राहतगढ़ विकासखण्ड में 225, खुरई विकासखण्ड में 179, षाहगढ़ विकासखण्ड में 154 और जैसीनगर विकासखण्ड में 165 मतदान केन्द्र षामिल है। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा। इन मतदान केन्द्रों में 205 संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। राहतगढ़ विकासखंड में 59 संवेदनशील एवं 166 सामान्य कुल 225 मतदान केंद्र, खुरई विकासखंड में 44 संवेदनशील एवं 135 सामान्य कुल 179 मतदान केंद्र, शाहगढ़ विकासखंड में 59 संवेदनशील एवं 95 सामान्य कुल 154 मतदान केंद्र तथा जैसीनगर विकासखंड में 43 संवेदनशील एवं 122 सामान्य कुल 165 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
                                      स. क्रमांक 73/2393/2022

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive