SAGAR : श्री भक्त माल कथा एवं परम सानिध्य पूज्य संत समागम 6 जुलाई से 13 जुलाई तक दीनदयाल नगर मकरोनिया में
सागर : श्री भक्त माल कथा एवं परम सानिध्य पूज्य संत समागम 6 जुलाई से 13
जुलाई तक दीनदयाल नगर मकरोनिया में होगा।परम पूज्यनीय स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोदास जी महाराज गोरेलाल कुंज बृंदावन धाम अपने मुखारविंद से भक्त माल कथा का रसपान कराएंगे श्री मंहत श्री राम आश्रय दास जी महराज केरवना सागर ने पत्रकार वार्ता में कहा भक्त माल कथा के बारे मे ब्रतांत से बताया समाज जो भेद भाव महराज स्वामी किशोरदास जी ओर मलूक पीठाधीश्वर जी महाराज द्वाराचार्य डा राजेंद्रदास जी महराज ने मिलकर बैठकर यह दूर कराया है भक्त माल कथा में ऐसे प्रसंग है जो ह्रदय परिवर्तन कर देते है हमारा सबसे निवेदन है कि गले में तुलसी की माला धारण अवश्य करें जिससे कल्याण होगा हम सब का सौभाग्य है कि हमे परम पूज्यनीय स्वामी जी का सानिध्य प्राप्त हो रहा है कल स्वामी जी का सागर आगमन हो जायेगा कथा के संबंध में अभि तक कि गई तैयारियो से शिष्य मंडल के सदस्य अनुराग प्यासी, प्रभात मिश्रा ने बताया कि भारतवर्ष से आ रहे शिष्य मंडल को रुकने की लगभग 500 शिष्य जन की रुकने की व्यवस्था की है की 5 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 3 बजे से कलश यात्रा नर्मदा फैक्ट्री विद्यापुरम इलाहाबाद बैंक के सामने मकरोनिया सागर से प्रारंभ होंगी 6 जुलाई से 12 जुलाई प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कथा होगी नित्य प्रतिदिन भजन संध्या रात्रि 8 बजे से होगी। 9 जुलाई को भव्य दिव्य भजन संध्या शाम 7 बजे से चित्र विचित्र जी महाराज श्री वृंदावन धाम जी द्वारा होगी। 13 जुलाई गुरुपूर्णमा महोत्सव मनाया जाएगा कथा की अध्यक्षता फतेहपुर अजबधाम राम अनुग्रहदास जी महाराज छोटे सरकार करेंगे ।
कथा वा संत समागम में कृपापूर्वक जनमानस के कल्याण के लिए पधार रहे परम पूज्यनीय श्री स्वामी जगतगुरु द्वाराचार्य मलुक पीठाधीश्वर श्री डॉ राजेन्द्र दास जी महराज वृंदावन, बारह पीठाधीश्वर श्री रामप्रवेश दास जी महराज वृंदावन धाम श्री पूज्य संत रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार, पूज्य संत बागेश्वर धाम, पीठाधीश्वर श्री धीरेंदकृष्ण शास्त्री जी महराज पूज्य, भैया श्री डॉ अनिल शास्त्री जी, तपोभूमि घनश्याम, बागआचार्य श्री नवलेश जी महाराज, भागवत रत्न चित्रकूट, महंत श्री हरिदास जगन्नाथ स्वामी मंदिर गढ़ाकोटा महंत श्री कमलापत दास जी गुदर शाला गढ़ाकोटा मंहत श्री घनश्याम दास जी महराज रामबाग मंदिर सागर महंत श्री राघवेन्द्र गिरी जी परेट मंदिर सागर मंहत श्री रामआश्रय दास जी केरवना सागर मंहत श्री राधारमण दास महराज राजघाट सागर मंहत श्री तुलसीदास जी महाराज बिलहरा सागर श्री मौनी महराज सदर सागर महंत श्री हरिकृष्ण दास जी महराज मुरलीधर मंदिर देवरी सहित और भी संत जनों का आगमन हो रहा। इस संत समागम महाकुंभ में बुंदेलखंड सहित प्रदेश और देश भर से गुरुदेव भगवान के शिष्य मंडल भक्त मंडल श्रद्धालु जन पधार रहे है सभी धर्म प्रेमी बंधु जनमानस इस संत समागम को भव्य दिव्य बनाने में लगे हुए है लगभग 150 कमरे बुक किए गए देश प्रदेश से आ रहे शिष्य मंडल को रुकने के लिए कुछ धर्म प्रमियो ने मकरोनिया हास्टल, होटल, अपने नए खाली पड़े मकान धर्म प्रेमी बंधुओ ने स्वयं आगे आकर इस पुनीत पावन कार्य के लिए सहमति प्रदान की हे कथा में प्रतिदिन लगभग दस से बीस हजार श्रद्धालु जन को बैठने की व्यवस्था की गई है सागर ज़िला वा बुंदेलखंड वासियों के लिए संत समागम का यह अवसर प्राप्त हुआ इसमें परिवार सहित भागेदारी कर आयोजन को सफल बनाएं और पुनय लाभ अर्जित करें पत्रकार वार्ता में राधारमण दास जी महराज राजघाट वाले रामचरण शाध्त्री भगवत जी शिवनारायण शास्त्री मधु मिश्रा आनद शाश्त्री आयोजन समिति सदस्य डॉ अनिल तिवारी प्रमोद उपाध्याय भरत नेमा अनिल दुबे अमित मिश्रा विनय मिश्रा अंकुर नायक रविंद्र अवस्थी सुधीर तिवारी मुकेश नायक गिरिशकांत तिवारी आदित्य पांडे सहित आदि उपस्थित थेपरम पूज्यनीय स्वामी महंत श्री 1008 श्री किशोदास जी महाराज गोरेलाल कुंज बृंदावन धाम अपने मुखारविंद से भक्त माल कथा का रसपान कराएंगे श्री मंहत श्री राम आश्रय दास जी महराज केरवना सागर ने पत्रकार वार्ता में कहा भक्त माल कथा के बारे मे ब्रतांत से बताया समाज जो भेद भाव महराज स्वामी किशोरदास जी ओर मलूक पीठाधीश्वर जी महाराज द्वाराचार्य डा राजेंद्रदास जी महराज ने मिलकर बैठकर यह दूर कराया है भक्त माल कथा में ऐसे प्रसंग है जो ह्रदय परिवर्तन कर देते है हमारा सबसे निवेदन है कि गले में तुलसी की माला धारण अवश्य करें जिससे कल्याण होगा। हम सब का सौभाग्य है कि हमे परम पूज्य स्वामी जी का सानिध्य प्राप्त हो रहा है कल स्वामी जी का सागर आगमन हो जायेगा कथा के संबंध में अभी तक की गई तैयारियों से शिष्य मंडल के सदस्य अनुराग प्यासी प्रभात मिश्रा ने बताया कि भारतवर्ष से आ रहे शिष्य मंडल को रुकने की लगभग 500 शिष्य जन की रुकने की व्यवस्था की है की 5 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 3 बजे से कलश यात्रा नर्मदा फैक्ट्री विद्यापुरम इलाहाबाद बैंक के सामने मकरोनिया सागर से प्रारंभ होंगी 6 जुलाई से 12 जुलाई प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कथा होगी नित्य प्रतिदिन भजन संध्या रात्रि 8 बजे से होगी 9 जुलाई को भव्य दिव्य भजन संध्या शाम 7 बजे से चित्र विचित्र जी महाराज श्री वृंदावन धाम जी द्वारा होगी।13 जुलाई गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। कथा की अध्यक्षता फतेहपुर अजबधाम राम अनुग्रहदास जी महाराज छोटे सरकार करेंगे कथा वा संत समागम में कृपा पूर्वक जनमानस के कल्याण के लिए पधार रहे परम पूज्यनीय श्री स्वामी जगतगुरु द्वाराचार्य मलुक पीठाधीश्वर श्री डॉ राजेन्द्र दास जी महराज वृंदावन बारह पीठाधीश्वर श्री रामप्रवेश दास जी महराज वृंदावन धाम श्री पूज्य संत रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार पूज्य संत बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंदकृष्ण शास्त्री जी महराज पूज्य भैया श्री डॉ अनिल शास्त्री जी तपोभूमि घनश्याम बागआचार्य श्री नवलेश जी महाराज भागवत रत्न चित्रकूट महंत श्री हरिदास जगन्नाथ स्वामी मंदिर गढ़ाकोटा महंत श्री कमलापत दास जी गुदर शाला गढ़ाकोटा मंहत श्री घनश्याम दास जी महराज रामबाग मंदिर सागर महंत श्री राघवेन्द्र गिरी जी परेट मंदिर सागर मंहत श्री रामआश्रय दास जी केरवना सागर मंहत श्री राधारमण दास महराज राजघाट सागर मंहत श्री तुलसीदास जी महाराज बिलहरा सागर श्री मौनी महराज सदर सागर महंत श्री हरिकृष्ण दास जी महराज मुरलीधर मंदिर देवरी सहित और भी संत जनों का आगमन हो रहा। इस संत समागम महाकुंभ में बुंदेलखंड सहित प्रदेश और देश भर से गुरुदेव भगवान के शिष्य मंडल भक्त मंडल श्रद्धालु जन पधार रहे है सभी धर्म प्रेमी बंधु जनमानस इस संत समागम को भव्य दिव्य बनाने में लगे हुए है लगभग 150 कमरे बुक किए गए देश प्रदेश से आ रहे शिष्य मंडल को रुकने के लिए कुछ धर्म प्रमियो ने मकरोनिया हास्टल, होटल, अपने नए खाली पड़े मकान धर्म प्रेमी बंधुओ ने स्वयं आगे आकर इस पुनीत पावन कार्य के लिए सहमति प्रदान की है कथा में प्रतिदिन लगभग दस से बीस हजार श्रद्धालु जन को बैठने की व्यवस्था की गई है सागर ज़िला वा बुंदेलखंड वासियों के लिए संत समागम का यह अवसर प्राप्त हुआ इसमें परिवार सहित भागेदारी कर आयोजन को सफल बनाएं और पुनय लाभ अर्जित करें पत्रकार वार्ता में राधारमण दास जी महराज राजघाट वाले रामचरण शाध्त्री भगवत जी, शिवनारायण शास्त्री, मधु मिश्रा, आनद शास्त्री आयोजन समिति सदस्य डॉ अनिल तिवारी, प्रमोद उपाध्याय, भरत नेमा, अनिल दुबे, अमित मिश्रा, विनय मिश्रा, अंकुर नायक, रविंद्र अवस्थी, सुधीर तिवारी, मुकेश नायक, गिरिशकांत तिवारी, आदित्य पांडे सहित आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें