Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR :;अतिवर्षा से जिन घरों में जलभराव हुआ उस परिवार को निःशुल्क 50 किलो खाद्यान्न मिलेगा★★प्रभावित 482 परिवारों को 241 क्विंटल खाद्यान्न मिलेगा

SAGAR :;अतिवर्षा से जिन घरों में जलभराव हुआ उस परिवार को निःशुल्क 50 किलो खाद्यान्न मिलेगा
"★★प्रभावित 482 परिवारों को 241 क्विंटल खाद्यान्न मिलेगा

सागर 7 जुलाई 2022।
सागर शहर के मौजा सागर खास एवं तिली हल्का में अतिवर्षा से जिन घरों में जलभराव के कारण खाद्यान्न गीला होकर क्षतिग्रस्त हुआ है, ऐसे परिवारों को 50  किलो खाद्यान्न निःशुल्क  मिलेगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए हैं। अतिवर्षा से प्रभावित 482 परिवारों को 241 क्विंटल खाद्यान्न मिलेगा।

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि सागर शहर के मौजा सागर खास एवं तिली हल्का में अतिवर्षा होने से घरों में जलभराव होने से मकान में रखा गृहस्थी का सामान एवं खाद्यान्न गीला होकर क्षतिग्रस्त हो गया है । कलेक्टर  द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रभावित परिवारों को म ० प्र ० राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 की कंडिका 4 ( 2 ) के अनुसार प्रति परिवार 50 किलो खाद्यान्न ( गेहूँ / चावल ) तात्कालिक सहायता के रूप में निःशुल्क प्रदाय किया जाये । निर्देशानुसार उपरोक्त के संबंध में संबंधित राशन दुकान के विक्रेताओं को प्रभावित उपभोक्तओं की सूची उपलब्ध करा दी गई है जिसमें उचित मूल्य दुकान बाघराज वार्ड दुकान कोड 1001028 परिवार संख्या 223 कुल मात्रा 111.50 क्विंटल गेहूँ एवं उचित मूल्य दुकान मधुकर शाह वार्ड दुकान कोड : 1001002 परिवार संख्या 259 कुल मात्रा 129.50 क्विंटल गेहूँ दुकानों पर पहुंचा दिया गया है । प्रभावित परिवारों की सूची भी दुकानों पर चस्पा कर दी गई है । खाद्यान्न प्रदाय करने का राहत कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है ।  
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive