Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : 50 हजार से अधिक की राशि की 300 किलो नकली बर्फी जब्त

SAGAR : 50 हजार से अधिक की राशि की 300 किलो नकली बर्फी जब्त


सागर, 29जुलाई 2022
मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर वे अपनी टीम के साथ बस स्टैंड परिसर निरीक्षण करने  पहुंचे । निरीक्षण में उन्हें नारायण राजू सकवार उर्फ राजू लंगड़ा के पास 3 क्विंटल बर्फी मिली। बर्फी संदेहास्पद गुणवत्ता की थी, जो ग्वालियर से बस द्वारा मंगाई गई थी।

 पूछताछ करने पर  राजू लंगड़ा ने यह नकली बर्फी रक्षाबंधन त्यौहार में हलवाईयों को आर्डर प्राप्त होने पर सप्लाई करना बताया। मौके पर राजू से समस्त 3 किवंटल बर्फी जप्त कर अभिरक्षा में ली गई है। बर्फी के नमूने जांच के लिए भेजे गए है। जब्त बर्फी की कीमत 50 हजार से अधिक आंकी गई है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive