Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : महापौर व पार्षदों की शपथ 5अगस्त को, इसी दिन होगा निगम अध्यक्ष का चुनाव

SAGAR : महापौर व पार्षदों की शपथ 5अगस्त को, इसी दिन होगा निगम अध्यक्ष का चुनाव



सागर। नगरनिगम सागर के महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह और निगम अध्यक्ष का चुनाव 5 अगस्त को होगा। कलेक्टर और निगम के पीठासीन अधिकारी दीपक आर्य ने इस आशय की सूचना जारी कर दी है। नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता तिवारी और 48 पार्षद इस दिन शपथ लेंगे। इसी दिन निगम अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। इसका समय निर्धारण भी कर दिया गया है। 

कलेक्टर के आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 (1) के अंतर्गत नगर पालिक निगम सागर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मिलन 5 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक स्थान पद्माकर सभागार (आडिटोरियम) मोतीनगर चौराहे के पास सागर पर शपथ ग्रहण समारोह एवं दोपहर 12:30 बजे से न्यू कलेक्ट्रेट सागर के सभाकक्ष में स्पीकर (अध्यक्ष) एवं चार अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु सम्मिलन आहूत किया गया है। प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष (स्पीकर ) एवं अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन निर्वाचित पार्षदों में से किया जावेगा  कलेक्टर ने सब्जी से प्रथम सम्मेलन  में सम्मिलित होने हेतु नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला सागर द्वारा प्रदत्त  निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र सहितअनिवार्य रूप से उपस्थित होने की सूचना जारी की है। 

निगम अध्यक्ष के निर्वाचन कार्यक्रम की समय सारणी 




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive