Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : 24 घंटे के अंदर लूटके तीन आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : 24 घंटे के अंदर लूटके तीन आरोपी गिरफ्तार
सागर। सागर पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को वारदात के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर।लिया। फरियादिया काशी बाई पति सदन लाल साहू उम्र 60 साल निवासी 17 मुहाल सदर बाजार सागर थाना केटं जिला सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि में घर से राजीव गाधी पार्क तरफ टहलने जा रही थी जैसे ही राजीव गाधी पार्क के पास पहुची तभी सामने परेड मंदिर तरफ से एक काले रंग की पेशन प्रो मोटर साईकिल आई जिस पर अज्ञात तीन व्यक्ति बैठे थे । जिसमें एक व्यक्त काले रंग की शर्ट पहने था मेरी पहनी हुई सोने का मगलसूत्र गले से जबरदस्ती छीनकर ले गये है । रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों कि विरुद्ध थाना केंट जिला सागर में अपराध क्रमाक 691/22 धारा 392, 34 ताहि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गयी थी। 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री तरुण नायक के द्वारा उक्त अपराध के आरोपीयानों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्यय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर शहर श्री विक्रम कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण अष्ठाना के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केन्ट गौरव सिंह तिवारी के नेतत्व मै एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी की गयी। गठित टीम द्वारा सघनता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपीयो के थाना क्षैत्र एवं आसपास के थाना क्षैत्रो के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की एव मुखविरो की मद्द से आरोपी 01 प्रिंस पिता राजेश वाल्मिकी उम्र 19 साल 02-प्रशांत पिता पंचम सिंह ठाकुर उम्र 21 साल एवं 03-दीपक राय पिता महेश राय उम्र 18 साल तीनों निवासी लक्ष्मीनगर बब्लू दाऊ के बाजू में रेल्वे स्टेशन मकरोनिया सागर थाना मकरोनिया जिला सागर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिन्होने पूछताछ पर थाना केन्ट क्षैत्रो मै लूट की घटना  घटित करना स्वीकार किया आरोपीगणो के कब्जे से एक सोने का मगलसूत्र कीमती 30000/रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक हीरो पेसन प्रो मोटरसाईकिल क्रमाक एमपी15 एमआर 2010 कीमती करीव 35000/रूपये की कुल कीमती 65000 रुपये की जप्तकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर  माननीय न्यायालय पेश किये गया । वारंट प्राप्त होनो पर उक्त आरोपियों को केन्दीय जेल सागर में दाखिल किया गया ।
सराहनीय योगदान 
उप निरीक्षक गौरव सिंह तिवारी थाना प्रभारी थाना केंट, उपनिरी0 के0एन0 अरजरिया, प्र0आर0 67 विश्वनाथ मिश्रा, प्र0आर0 74 भवानी शंकर व्यास, आर0 245 मनी तिवारी, आर0 1066 लखन सिंह, आर0 799 दिनेश यादव, आर0 1498 राकेन्द्र, आर0 255 रोहित पाठक, आर0 247 अभिषेक, आर0 625 योगेश तिवारी एवं सैनिक पदम मिश्रा समस्त थाना केंट जिला सागर
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive