Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : 24 घण्टे के अंदर 5 लाख रूपये नगदी सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार

SAGAR : 24 घण्टे के अंदर 5 लाख रूपये नगदी सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार
 
सागर। बीना पुलिस ने दुकान में से पांच लाख रुपयों से भरा बैग चुराने वाले दो युवकों को  गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के मुताबिक फरियादी मो. हनीफ पिता मो. सलीम राईन उम्र 38 साल नि. पाठक वार्ड बीना ने रिपोर्ट लेख कराई कि, मै कच्चा रोड एस के इंडस्ट्रीज के बाजू से पाठक वार्ड मे रहता हूं। नई सब्जी मंडी मे चबूतरा नंबर एक नगर पालिका बीना से महिना के किराये से लिये हू। उसी से थोक मे सब्जी खरीदता बेंचता हूं। चबूतरा को चारो तरफ से लोहे की जालियो से बंद कर ऊपर टीन सेड से ढका हूं। दिनांक 14.07.22 को व्यापरिया को पैसा देने के लिये घर से मेंहदी रंग के बैग जिसमे नीले रंग से मेरी दुकान का नाम MS BINA लिखा है। बैग के अंदर पांच पांच सौ रूपये की दस गड्डी कुल पांच लाख रूपये व मेरी दुकान के कार्ड मो0 हनीफ राईन आलू,प्याज,फूट कमीशन एजेन्ट लिखे रखे थे को लेकर दुकान आया था। जो मेरी बहन जुबेदा की अचानक तबियत खराब होने पर पैसो से भरा बैग दुकान के काउंटर की ड्राज मे रखकर उसमे ताला लगा दिया। फिर दुकान को बंद कर गेट मे ताला लगाकर सागर चला गया था।
 दिनांक 15.07.22 को सुबह 6 बजे दुकान पहुंचा तो देखा दुकान का गेट खुला था दुकान के अंदर जाकर देखा जो काउंटर की ड्राज खुली थी। ड्राज मे रखा पैसो का बैग नही था। मैने उसी समय घटना की जानकारी राजू चाय वाले व सामने दुकान किये नूरभाई को बताया। जो 14,15.07.22 की दरमयानी रात कोई अज्ञात चोर मेरी दुकान की स्लाईडिंग गेट के ताले काट कर भीतर घुस कर काउंटर की ड्राज के ताला तोड कर पांच लाख रूपये से भरा बैग चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

 प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से  पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन एवं  अति०पलिस अधीक्षक  बीना के कुशल मार्गदर्शन एवं श् एसडीओपी बीना के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । दौरान विवेचना के दो अज्ञात लडको की पहचान जवाहर वार्ड बीना निवासी अभिषेक अहिरवार एवं मनीष अहिरवार के रूप में की गयी। आरोपियों की तत्परता से तलाश की गयी जो आरोपी अभिषेक अहिरवार को करोंदा रेल्वे स्टेशन एवं मनीष अहिरवार को ललितपुर रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार कर चोरी की गई राशि 05 लाख रूपया बैग सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गयी  दोनो आरोपियो से अन्य चोरी के मामलों मे भी पूछताछ की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक कमल निगवाल उनि प्रतिमा मिश्रा सउनि देवराज सिंह सउनि देवेन्द्र श्रीवास्तव प्र.आर.789 राजेश सिंह,प्र.आर.1337 जयनारायण आर.दीपेन्द्र आर. सुभाष आर.चालक दीपसिंह भदौरिया एवं अन्य पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive