SAGAR : नगरीय निकाय- पंचायत चुनाव 2022 शांतिपूर्ण संपन्न कराए कलेक्टर- एसपी ने, मतगणना व्यवस्था की दी जानकारी

SAGAR : नगरीय निकाय-  पंचायत चुनाव 2022 शांतिपूर्ण संपन्न कराए कलेक्टर- एसपी ने, मतगणना व्यवस्था की दी जानकारी


सागर। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2022 वर्तमान परिस्थितियों मे संपन्नन कराना एक चुनौती पूर्ण कार्य बन गया था, जिसको उपलब्ध बल एवं साधन से ही शांतिपूर्ण संपन्नं कराना था, जिसे एक चुनौती के रूप मे लेते हुये सागर पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक द्वारा चुनाव पूर्व एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई,  


SAGAR। विकासखण्ड मुख्यालयों पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा★ देखे पूरी सूची

          अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति ज्योति ठाकुर, श्री विक्रम सिंह कुशवाहा के नेतृत्वर मे जिले मे पदस्थ राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अक्षरस: पालन करते हुये क्रियान्वित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप जिले मे पंचायत के तीन चरण एवं नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों मे शांति पूर्ण संपन कराये जा सके। सागर जिले मे पंचायत चुनाव के तीन चरण एवं नगरीय निकाय चुनाव के दो चरणों मे कुल 2749 मदतान केन्द्रों बनाये गए थे जिनकी सुरक्षा हेतु जिला बल, एसएएफ, होमगार्ड, वन विभाग, मंडी, विशेष पुलिस अधिकारी सहित कुल 2995 बल लगाया गया, जिन्होने चुनाव प्रक्रिया  के दौरान कठिन परिश्रम, मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में अपना अहम योगदान दिया।

स्थानीय चुनाव में गणना मे भ्र्ष्टाचार की जाँच को आयोग बने : रघु ठाकुर

किराया वृद्धि छोड़ मालिकाना हक मांग रहा निगम दुकानदार व्यापारी संघ, हड़ताल का 45 वा दिन

निर्वाचन पूर्व समस्त बल को दिया गया प्रशिक्षण - निर्वाचन डि़युटी हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी विशेष पुलिस अधिकारी के रूप मे कोटवार, वनरक्षक, मंडी उनि0 एवं सउनि0 को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया एवं कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया, मतदान केन्द्री एवं सेक्टर मोबाइल मे किस तरीके से डि़युटी का निर्वहन करना है इसके बारे मे अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक चरण के मतदान दिनांक के 2 दिवस पूर्व निर्वाचन डि़युटी मे लगे प्रत्येक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं विशेष पुलिस अधिकारियों को ऑनलाइन निर्वाचन डियुटी हेतु, पुलिस अ‍धीक्षक श्री तरूण नायक द्वारा ब्रीफ किये जाने के उपंरात निर्वाचन डिय़ुटी हेतु रवाना किया गया। जिला सागर में त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन शांति पूर्ण सम्‍पन्‍न कराया गयाा 

MP : कांग्रेस MLA संजय शर्मा के ठिकानों पर इनकमटैक्स का छापा

आचार संहिता के दौरान सागर पुलिस की कार्यवाही- 

लायसेंसी शस्त्र  जमा - जिले के समस्त शस्त्र  लायसेंस धारियों के 7997 लायसेंसी शस्त्र संबंधित थानों मे जमा कराये गये।

अवैध शराब पर कार्यवाही - अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर कार्यवाही करते हुये, कुल 456 प्रकरण कायम कर 2460 ली0 देशी/विदेशी अवैध शराब कुल कीमती 12,72,557 रू की जप्त  की गई एवं इसके परिवहन मे लगे कुल 8 चार पहिया वाहन एवं 14 मो0सा0 कीमत 38,88,400 रू की भी जप्त की गई। 

अवैध शस्त्र पर कार्यवाही- अवैध शस्त्रा के कुल 89 प्रकरण दर्ज कर 20 आग्नेय, 40 धारदार, 29 कारतूस जप्त किये गये। 

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही-  निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित एवं व्यनवधान उत्पनन्न, करने के प्रयास के अशंका पर सागर पुलिस द्वारा संभावित व्यिक्तियों को चिन्हित कर कुल 3350 प्रकरण दर्ज कर, 5240 व्यहक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई, जिनमे 1455 व्य्क्तियों  के विरूद्ध बाउंड ओवर एवं 3 व्यक्तियों के विरूद्ध बाउंड डाउन (122 जा0फौ0)की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त 27 अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर एवं 1 एनएसए की कार्यवाही की गई।

सागर जिले में घूंघट से बाहर आया महिला सशक्तिकरण

निर्वाचन के दौरान पुलिस व्यवस्था -

पंचायत चुनाव के तीन चरणों मे कुल 2112  मतदान केंद्र एवं नगरीय निकाय के दो चरणों मे कुल 637 मतदान केन्द्रो पर प्रथम श्रेणी सुरक्षा सुरक्षा के रूप में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुलिस बल लगाया गया था,  इन्ही मतदान केन्द्रों मे से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों  को चिन्हित कर अतिरिक्त  बल लगाकर सुरक्षा व्यरवस्था सुनिश्चित की गई थी, 

         सभी मतदान केन्द्रो पर द्वितीय श्रेणी सुरक्षा के रूप मे पंचायत चुनाव मे कुल 221  सेक्टर पुलिस मोबाइल एवं नगरीय निकाय चुनाव मे कुल 43  सेक्ट्र पुलिस मोबाइल बनाई गई थी, जो निर्वाचन के दौरान लगातार अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रा पर भ्रमण करती रही एवं मतदान केन्द्रो पर अव्यवस्था होने की स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने वाले पाइंट पर त्वररितगति से पहुंचकर शांति व्यवस्थान कायम रखी गई। 

        मतदान केन्द्रो की एवं शांति पूर्ण निर्वाचन हेतु तृतीय श्रेणी सुरक्षा हेतु क्यूयआरटी, थाना प्रभारी मोबाइल, पुलिस राजपत्रित अधिकारी मोबाइल, पर्यवेक्षण मोबाइल,  अन्य  निगरानी दल भी बनाई गई थी जिसमे निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ बल लगाया गया था जो लगातार अपने-अपने क्षेत्रों मे पडने वाले मतदान केन्द्रो  पर भ्रमण करती रही एवं किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित स्थान पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाये रही। 

        जिले में उपयोग की गई सभी सेक्टर/पुलिस मोबाइलों मे वायरलेस सेट की व्यबवस्था की गई थी एवं पुलिस कंट्रोल रूम से सभी सेक्टर मोबाइल बूथ पर लगे पुलिस बल का व्हा-टसऐप ग्रुप बनाकर जीवंत सतत संपर्क बनाये रखा गया। जिससे किसी भी उत्पन्नब समस्याओं का चंद मिनटों मे समाधान किया गया। 

राजनीतिक दल आयोग के निर्देशों का अक्षरशःपालन करते हुए मतगणना में सहयोग करें - कलेक्टर दीपक आर्य★ मतगणना केंद्र की 3 चक्रों में होगी सुरक्षा व्यवस्था, मोबाइल फोन प्रतिबंधित- एसपी तरुण नायक

नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना-

प्रथम चरण के नगरीय निकाय की मतगणना नगर निगम सागर/नगर पालिका परिषद मकरोनिया/नगर परिषद बिलेहरा/नगर परिषद शाहपुर/नगर परिषद सुरखी की शासकीय इंदिरागांधी इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में एवं नगर पालिका परिषद रहली की आई0टी0आई0 भवन रहली में दिनांक 17-07-2022 को होना है एवं नगर पालिका  परिषद बीना की शासकीय कन्‍या महाविददयाल बीना, नगर पालिका परिषद देवरी की शास0 उत्‍कृष्‍ट विदद्यालय देवरी, नगर परिषद बण्‍डा शासकीय आई0टी0आई0 बण्‍डा, नगर परिषद बादंरी एवं नगर परषिद मालथौन शासकीय महाविदद्यालय मालथौन में, नगर परिषद शाहगढ की नवीन उत्‍कृष्‍ट विदद्यालय शाहगढ ता नगर परिषद राहतगढ की शास0 महाविदद्यालय राहतगढ में दिनांक 20-07-2022 को प्रात: प्रारंभ होना है।

        उक्‍त मतगणना स्‍थल की सुरक्षा व्‍यवस्‍था निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के अनुसार लगाई गई। जिसमें पत्रकार साथी एवं प्रत्‍याशी तथा प्रत्‍याशी एजेंड की बैंठक व्‍यवस्‍था मतगणना स्‍थल पर अलग-अलग बनाई गई है एवं पत्रकार एवं प्रत्‍याशी एजेंड को उनके बैठक स्‍थन तक जाने के लिये निर्धारित गेट से ही प्रवेश दिया जायेंगा। मतगणना स्‍थल पर पत्रकार साथी एवं प्रत्‍याशी तथा प्रत्‍याशी एजेंड आदि के निर्धारित पास दिखाकर ही प्रवेश कर सकेंगे। पत्रकारबंधु जनसम्‍पर्क एवं प्रत्‍याशी एजेंड रिटनिंग आफिसर से अपना पहचान पत्र आवश्‍यक रूप बनवा ले। मतगणना स्‍थल मोबाईल को उपयोग वर्जित रहेंगा। मतगणना स्‍थल पर पार्किंग व्‍यवस्‍था बनाई गई है सभी को अपनी गाडी पार्किग में ही पार्क करनी होंगी। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें