Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नए बस स्टैंड और गर्ल्स डिग्री कालेज के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

नए बस स्टैंड और गर्ल्स डिग्री कालेज  के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने 

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने नए आरटीओ के पास लगभग 7 एकड़ में बन रहे नवीन बस स्टैंड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, यह बस स्टैंड शहर का सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड होगा जिसमें लगभग 92 बसों का स्टॉपेज एक साथ हो सकेगा, ड्राइवर कंडक्टर के लिए यहां पर रुकने के लिए अलग से व्यवस्था होगी,एक अच्छे व्यवस्थित रैन बसेरे का निर्माण किया जाएगा जहां रात्रि में यात्रीगण रुक सकेंगे उल्लेखनीय है कि शहर में दो नए बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं एक भोपाल रोड स्थित है और दूसरा नए आरटीओ के पास है,इनकी संयुक्त लागत लगभग 23 करोड रुपए हैं दोनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और मार्च 2023 तक दोनों बस स्टैंड पूर्ण होकर जनता के लिए समर्पित हो जाएंगे।

विधायक जैन ने कहा कि एक अच्छा गुणवत्ता युक्त कार्य हम समय सीमा में पूर्ण करके देंगे जो शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा इन बस स्टैंडो के निर्माण से शहर में बसों की आवाजाही बंद हो जाएगी और ट्राफिक काफी व्यवस्थित हो जाएगा तथा शहर के विस्तार की दृष्टि से भी यह अत्यधिक उपयोगी साबित होंगे इसके निर्माण से इन दोनों क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमने शहर में यातायात सुविधा की दृष्टि से सिटी बस का भी टेंडर कर दिया है जिसमें रूट निर्धारण लगभग तय हो गया है जनता को सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह भी एक बहुत ही कारगर कदम है जहां काफी रियायती  मूल्य पर लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध होगा, इससे जो हमारा शहर विस्तार हो रहा है उसमें लोगों को आने जाने में कोई समस्या नहीं होगी।

विधायक शैलेंद्र जैन ने नवनिर्मित डिग्री कॉलेज के नवीन भवन का किया निरीक्षण

विधायक शैलेंद्र जैन ने नवनिर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि विगत दिनों पूर्व, पी आई यू द्वारा शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण कर इसे महाविद्यालय को हैंडोवर किया था परंतु कुछ ही समय में इसकी कमियां उजागर होने लगी हैं इसकी जानकारी प्राप्त होने पर विधायक जैन ने अधिकारियों के साथ भवन का निरीक्षण किया, उन्होंने पाया कि भवन में दीवारों पर अनेकों दरारें आ गई हैं और सीपेज से भवन में सीढन आ रही है, जगह जगह दीवारों का प्लास्टर गिर रहा है, प्रेयर हॉल की फ्लोर टाइल्स उखड़ गई है इसके निरीक्षण उपरांत उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ठेकेदार का शेष भुगतान पूर्णता रोक दिया जाए और अभिलंब इस निर्माण कार्य को ठीक ढंग से व्यवस्थित करने का कार्य प्रारंभ किया जाए और इसमें मूल कारण का पता करके की किस कारण से यह अनियमितताएं हुई हैं उस का स्थाई समाधान किया जाए ताकि भविष्य में यह भवन व्यवस्थित बना रहे।

 उन्होंने दूरभाष पर ठेकेदार को भी कार्य के मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बाजू में ही बन रही गर्ल्स कॉलेज की एक और नवीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर इला तिवारी विनय मलैया एस डी ओ ईशांत श्रीवास्तव प्रशांत जैन नीरज यादव संतोष पांडे संजय खरे उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive