Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राहतगढ़ में कांग्रेस ने किया रोड शो और सभा, विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में

राहतगढ़ में कांग्रेस ने किया रोड शो और सभा, विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में


सागर। नगरीय निकाय चुनाव राहतगढ़ को देखते हुए आज नगर राहतगढ़ मे सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन मे ऐतिहासिक रोड शो एवं विशाल आम सभा का आयोजन किया गया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन (गुड्डू भैया) उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी आम जनता मे भेदभाव का माहोल बनाती है भाजपा की सरकार आप जनता को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने मे पूरी तरह असफल रही है।

 राहतगढ़ नगर परिषद के हालात गांव से भी बत्तर है रोडे खुदी हुई है नालिया खुली हुई है आम जन का जीवन जीना मुश्किल हो रहा है ।विधायक आरिफ मसूद ने राहतगढ़ नगर  विकास के लिए जनता से सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान ने की श्री खान ने कहा हम पूरी कांग्रेस पार्टी मिलकर कांग्रेस के सभी पार्षद  प्रत्याशियों को जिताकर कांग्रेस का नगर परिषद अध्यक्ष बनाएंगे| आभार व्यक्त नगर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष असलम मंसूरी ने किया| इस मौके पर वरिष्ठ अतिथि के रूप मे बाबू सिंह लोधी ,हाज़ी मुन्ना चौधरी, प्रहलाद पटेल, विजय सिंह लोधी, विनोद यादव ,सलाम कुरैशी नंदकिशोर भारती ,नरेंद्र लल्ला राय, संतोष अहिरवार, शोएब कुरैशी, गनेश साहू, विवेक वर्मा ,रियाज कुरैशी ,रहूप कसाई, शाहनबाज चौधरी ,मनोज पवार, जतिन चौकसे , राकेश सरवैया, ठाकुरदास कोरी,धन सिंह अहिरवार ,शालू भाई जान ,साजिद राईन, गणेश पटेल, रईस कुरैशी कासिम कुरैशी ,शहरयार चौधरी, कपिल अहिरवार, शादाब मंसूरी अबुहुरेरा कुरैशी, इमरान कुरैशी केशव अहिरवार एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive