श्री भक्त माल कथा एवं संत समागम का शुभारंभ हुआ भव्य दिव्य कलश यात्रा के साथ

श्री भक्त माल कथा एवं संत समागम का शुभारंभ  हुआ भव्य दिव्य कलश यात्रा के साथ 


सागर। श्री भक्त माल कथा का शुभारंभ दिव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। पंडित श्री सुरेश उपाध्याय जी ने सपरिवार पुज्य संतों के चरण प्रक्षालन क्रिया स्वामी श्री किशोर दास जी महाराज द्वारा ध्वजा पुजन एवं वरूण पुजन कर कथा का आरंभ किया। दिव्य कलष यात्रा का आरंभ मकरोनिया नर्मदा इंडस्ट्री विद्यापुरम से होते हुए समापन दीनदयाल नगर एस व्ही एन कॉलेज कथा परिसर में हुआ। रथ में स्वामी श्री किशोरदास जी महाराज सहित सभी पूज्य संत जनों को बग्गी में विराज मान किया गया। 

पुज्य फतेहपुर अजबधाम राम अनुग्रहदास जी महाराज छोटे सरकार, मंहत श्री हरिकृष्णदास जी महाराज देवरी, श्री रामआश्रय दास जी महाराज केरवना, मोनी महाराज सदर, राधारमण दास जी महाराज राजघाट सभी ने कलश की विधि विधान से पूजा अर्चना की तद्पश्चात हजारों की संख्या में उपस्थित मातृ शक्ति ने कलश लिए और पीले वस्त्र में कलश लेकर यात्रा डोल बाजे, रमतूला, डी जे, बग्गी, रथ, डमरू दल के साथ पीले ध्वजा लेकर भक्त जन चल रहे थे। बड़े ही उत्साह पूर्वक कलश यात्रा निकाली गई। 
कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से कथा परिसर तक पहुंची। इस कलष यात्रा में कैबिनेट मंत्री . पं. श्री गोपाल भार्गव  सम्मिलित हुए। कलश यात्रा में पं. श्री अशोक तिवारी, डॉ अनिल तिवारी, डॉ. अजय तिवारी, प्रमोद उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, केशव महाराज, आनंद महाराज, लक्ष्मी पाठक, अजय दुबे, राजेंद्र यादव, नवीन बिहारी जी महाराज, अनिल महाराज, प्रभात मिश्रा, अमित मिश्रा, नीरज पांडे मुकेश नायक हनुमान मिश्रा, संजीव चौरसिया, विनय मिश्रा, सुधीर तिवारी, रविंद्र अवस्थी, संतोष दुबे, राहुल समेले, अंकुर नायक, प्रशांत उपाध्याय, आदित्य पांडे, गिरीश कांत तिवारी, भरत तिवारी, रामचरण शास्त्री, शिवनारायण शास्त्री, भगवत शरण, गीतेष अग्रवाल, शिव शंकर मिश्रा सहित हजारों की संख्या में शिष्य मंडल, भक्त मंडल, श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive