Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आकाशवाणी सागर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को होगा कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण

आकाशवाणी सागर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को होगा  कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण 


सागर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आकाशवाणी से रविवार शाम 7.35 मिनट से ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को युवा छात्र आकाश दुबे द्वारा बतौर गेस्ट आरजे प्रस्तुत किया जायेगा और इनके साथ पूनम चौरसिया व शिवा तिवारी अन्य प्रतिभागी होगें। कार्यक्रम में आज़ादी के महत्व, देश के आज़ादी के नायकों का योगदान,महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति, कृषि अर्थव्यवस्था, खेलों में संभावना, स्टार्ट अप, चिकित्सा विज्ञान, योग, ई गवर्नेंस , नागरिक कर्तव्य व अधिकार जैसे विषयों पर परिचर्चा की जाएगी।
आकाशवाणी के खास  कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट के लिए पिछले दिनों सागर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से छात्रों का चयन एक टैलेंट हंट के माध्यम से किया गया था । आकाशवाणी द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत पूरे देश भर के युवाओं को गेस्ट आरजे के रूप में मौका दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रसारण मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों द्वारा एक साथ किया जाएगा। छात्रों के चयन में महाविद्यालय के डॉ अमर कुमार जैन का खास योगदान रहा। कार्यक्रम की प्रस्तुति में सहयोग उदघोषक जयशेखर व संपादन कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी सागर दीपक निषाद का है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive