Editor: Vinod Arya | 94244 37885

परिवहन मंत्री के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत बने सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष और देवेंद्र सिंह ( केसली ) भी बने निर्विरोध उपाध्यक्ष


परिवहन मंत्री के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत बने  सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष और देवेंद्र सिंह ( केसली ) भी बने निर्विरोध उपाध्यक्ष


सागर। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ। वही उपाध्यक्ष पद के लिए छह सदसयो ने दावेदारी जताई। फिर नाम वापसी के बाद केसली क्षेत्र से सदस्य देवेंद्र सिंह ठाकुर का एकमात्र नामांकन बचा। इस तरह दोनो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरासिंह सागर के वार्ड नम्बर 4 से जिला पंचायत के निर्विरोध सदस्य बने थे। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कल रात में ही पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया था। भाजपा के पर्यवेक्षक विधायक गुड्डन पाठक ने भी सदसयो से रायशुमारी की थी। हालांकि सागर जकला में कांग्रेस के छह सदस्य चुनाव जीते थे लेकिन किसी ने भी फार्म नही भरा। सागरमें कुल 26 जिला पंचायत सदस्य है। 



अपने भाई और अन्य परिजनों को चुना व में लड़ाने और जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले हीरासिंह ने पहली दफा राजनीतिक चुनाव लड़ा है। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने साथ ही  सागर जिले से दोनो मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह का सहयोग मिला। तीनों मंत्रियों का साथ उनको निर्विरोध बनाने में सफल रहा है। 




 मंत्री गोपाल भार्गव का हीरासिंह को अध्यक्ष के तौर पर  सर्वसम्मति से बनाने में अहम रोल रहा। । मंत्री भार्गव और जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के साथ 24 जिला पंचायत सदसयो की बैठक हुई। सभी की सहमति बनी थी।करीब एक ढेड़ दर्जन जिला पंचायत सदस्यों को धार्मिक यात्रा पर मथुरा वृंदावन भेजा गया। आज अध्यक्ष के चुनाव में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सागर आये और लगातार पूरे चुनाव पर नजर बनाये रखी। अंत मे मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद राजपूत जिला पंचायत कार्यालय पहुचे जहां  चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद वहां पहुचे। 


इसके पहले सर्किट हाउस में मंत्री गोपाल भार्गव ,गोविंद राजपूत , भाजपा के पर्यवेक्षक विधायक गुड्डन पाठक, विधायक शेलेन्द्र जैन राजेन्द्र सिंह मोकलपुर सहित अनेक नेता सर्किट हाउस में बैठकर रणनीति बनाने में लगे रहे। सभी ने  विजेता अधयक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी। इस मौके पर मंत्री गोविंद राजपूत  ने कहा की   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है सबका साथ सबका विकास हो।इसी के अनुरूप यहां चुनाव शांति पूर्वक हुए है। 
हम तीनों मंत्रियों की इच्छा थी कि चुनाव निर्विरोध हो। सामाजिक समरसता बनी रहे । सभी के प्रयासों से सफलता मिली है। 

कलेक्टर ने दिया जीत का प्रमाणपत्र अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष को



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श दीपक आर्य ने अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत  और उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर को निर्वाचन संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र सहित सम्पूर्ण सागर का पूर्ण विकास किया जाएगा ।  श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अक्षरशः पालन करते हुए जिले के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाएगा। इसके बाद विजय जुलूस निकाला गया। लोगो ने जगह जगह स्वागत किया। 

जिला पंचायत के  उपाध्यक्ष पद के लिए श्री देवेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित

जिला पंचायत सागर के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर (केसली)निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने निर्वाचन उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive