Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विवि: संगीत विभाग में सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

डॉ गौर विवि: संगीत विभाग में सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन


सागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ । इसमें अगले 7 दिन सागर एवं बाहर से पधारे विद्वानों से संगीत के विद्यार्थियों को सीखने  को मिलेगा । आज के उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन के साथ विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की,  तत्पश्चात सत्र पूर्व प्रस्तुतियों में गायन की छात्रा कुं दीप्ति तिवारी ने राग अहीर भैरव प्रस्तुत किया। तबला विषय के छात्र तेजस पटेल ने ताल तीन ताल में एकल वादन प्रस्तुत किया।  संगत में हारमोनियम पर  श्री यश गोपाल श्रीवास्तव ने और तबले पर आशुतोष श्रीवास्तव ने साथ दिया।  प्रशिक्षण सत्र में ठाकुर राम सिंह तोमर  जी नें विद्यार्थियों को संगीत शिक्षा और अभ्यास से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें बताई। आपने बताया कि संगीत सार्वभौम है किसी जाति धर्म और पंथ से ऊपर है।

 सत्र  को आगे बढ़ाते हुए डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर नें राग यमन की  बंदिश के माध्यम से स्वर विस्तार करना सिखाया। आपनें स्वतंत्र गायन करने के सरल तरीके समझाए। सत्र की अध्यक्षता संगीत विभाग के अध्यक्ष डॉ ललित मोहन ने की और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। सत्र का संचालन छात्रा अपूर्वा भदौरिया ने किया। विद्वानों के साथ तबले पर आकाश जैन ने संगत की। कार्यक्रम के आयोजन में विभाग के समस्त छात्रों  एवं पूर्व छात्रों नें सहयोग किया।  कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉ राहुल स्वर्णकार ने किया। श्री राजपूत शैलेंद्र राजपूत नें आयोजन समितियों का समन्वय किया। कल स्वर्गीय पंडित श्री रामस्वरूप रतोनिया जी के शिष्य डॉ हरि ओम सोनी और पंडित विद्याधर मिश्र की शिष्य डॉ स्मृति त्रिपाठी प्रशिक्षण देंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive