सागर जिले में घूंघट से बाहर आया महिला सशक्तिकरण
सागर 14 जुलाई 2022 ।सागर जिले में सम्पन्न त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अधिक संख्या में महिलाओं के पंच, सरपंच चुने जाने के बाद यह तो स्पष्ट हो गया कि महिला सशक्तिकरण अब घूंघट से बाहर आ गया है।
सागर जिले में गांवों के विकास में अब महिलाओं की सशक्त और महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस बार हुए त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में पंच-सरपंचों के परिणामों की घोषणा और अधिक संख्या में महिलाओं के विजयी होने से ग्रामों के विकास की तस्वीर बदलने वाली है।
आज शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सरपंच, पंच पद पर निर्वाचित महिला उम्मीदवारों के अधिक संख्या में पहुंचने से यह भी साबित हो गया कि महिला सशक्तिकरण सागर जिले में और सशक्त होकर उभरा है। निर्वाचन प्रमाण - पत्र लेने के बाद विजयी महिला पंच-सरपंचों के चेहरे पर जहां उत्साह था, वहीं उनकी आंखों में विकास के सपने भी थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें