Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हेतु हीरासिंह राजपूत भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित

जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हेतु हीरासिंह राजपूत भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित

सागर।  भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने जिला पंचायत सागर के आध्यक्ष पड़ हेतु  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सहमति से हीरासिंह राजपूत को  भाजपा का  अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह जिला पंचायत के निर्विरोध चुनाव जीते है ।



जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को, जिला पंचायत सभाकक्ष में होगी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया 2022 के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया शुक्रवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित होगी। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की मौजूदगी में संपन्न होगी। इसके अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रातः 10ः30 से 11ः30 तक जमा किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 11ः30 से 12ः00 के बीच होगी और नाम वापसी की प्रक्रिया 12ः00 से 12ः30 के बीच में होगी। इसी प्रकार मतदान प्रक्रिया 12ः30 से 1ः30 तक होगी, मतगणना का समय 1ः30 से 2ः00 के बीच होगा एवं परिणाम की घोषणा मतगणना के तत्काल पश्चात की जाएगी।
इसी प्रकार जिला पंचायत के उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया भी जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 2ः30 से 3ः30 बजे से प्रारंभ होगी जो शाम 6ः00 बजे तक चलेगी। मतगणना के तत्काल पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को 10ः30 के पूर्व जिला पंचायत सभाकक्ष में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।  

 कल 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive