श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन द्वारा विधायक निवास पर आयोजित किया गया हरियाली तीज उत्सव का आयोजन
सागर।रीगल राईट्स कांउसिल की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन द्वारा निज निवास धर्मश्री अम्बेडकर वार्ड सागर में बुन्देली परम्परा अंतर्गत हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप पर नवनिर्वाचित महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, विशिष्ट अतिथि श्रीमति नीलिमा पिम्पलापुरे, श्रीमति लता वानखेड़े, श्रीमति जसवीर सोड़ी, श्रीमति प्रतिभा अनिल तिवारी उपस्थित रही। इसके साथ ही कार्यक्रम में नगर पालिक निगम सागर की नवनिर्वाचित समस्त महिला पार्षदगण उपस्थित रही। इस तरह कार्यक्रम में कुल 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। भगवान श्री गणेश जी को माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियाँ की गई। महिलाओं ने आंतकझड़ी खेलते हुये, श्रावण गीत, हरियाली गीतों के साथ हरियाली उत्सव मनाया। श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन ने कहा आज इस हरियाली तीज उत्सव का आयोजन का करते हुये मन प्रफुल्लित हो गया। आज आप सभी बहिनों ने इस उत्सव में भाग लिया इसके लिये आप सभी का आभार। सभी महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव का आनंद लिया। श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन ने द्वारा महिलाओं को श्रृगांर सामग्री वितरण की गई। हरियाली तीज उत्सव में 25 मई 2022 को संपन्न हुए मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह सम्मेलन की महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया था उन्हें श्रीमती अनु शैलेश जैन द्वारा शृंगार सामग्री एवं साड़ी भेंट की गई l कार्यक्रम में सहभोज का भी आयोजन किया गया। सभी ने इस उत्सव की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. प्रीति शर्मा एवं श्रीमती स्वाति हलवे ने कियाl
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें