Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आजादी का अमृत महोत्सव:रेलवे पुलिस बल ने किया आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव:रेलवे पुलिस बल ने किया आयोजन


सागर।  रेल सुरक्षा बल पोस्ट सागर द्वारा आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे जबलपुर से आयी बाईक रैली के साथ इतवारा बाजार सागर मे जाकर स्वतंत्रता सेनानी श्री तारा चंद जैन जी को फूूलमाला, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया ।उसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय बरारू मे जागरूकता अभियान चलाकर बच्चो मे स्कूल बैग व चॉकलेट का वितरण किया गया।तथा ग्राम डूगासरा मे जाकर रिटायर्ड/वर्तमान स्टाफ को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।


 आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे ग्राम वासियो को एकत्रित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामवासियो को गडियो मे यात्रा करने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर हेल्प लाईन नं 139 के बारे मे बताया, तथा अनाधिकृत रूप से अलार्म चैन पुलिंग न करने, गाडियो पर पत्थर न मारने, रेल लाईन पार न करने, बंद गेट के नीचे से दो पहिया वाहन न निकालने, यात्रा के दौरान किसी से खाद्य सामग्री न खाने, मानव तस्करी के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया।





_________




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive