भगवान का दिया अल्प नही होता, रक्त का कोई विकल्प नहीं होता: प्रीति सिंह

भगवान का दिया अल्प नही होता, रक्त का कोई विकल्प नहीं होता:  प्रीति सिंह 

                                     
सागर। आपस सोशल वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन ( प्रीति सिंह ), दिव्यांग उदय जन कल्याण समिति ( धारणा पटेल ) केसरिया रॉयल राजपूत द्वारा सिटी ब्लड बैंक ( डॉक्टर संजय सिंह ) मकरोनिया में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया 
शिविर का शुभारम्भ डॉक्टर एस के सिंह , डॉक्टर पी एस ठाकुर , डॉक्टर संतोष राय , डॉक्टर संजय सिंह , लक्ष्मी ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन ऐवम गणेश वंदना के द्वारा किया गया । 


आप के दवारा किया गया रक्तदान, किसी माँ के बच्चे को बचा सकता है.. मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे र।क्तदान इसी भावना को साथ लेकर यह शिविर लगाया गया । संगीता सिंह ( सिटी ब्लड सेंटर ) द्वारा बताया गया कि थेलीसिमिया के मरीज इस समय काफ़ी आते हैं जिनके लिए रक्त बहुत ज़रूरी होता है ।

अभिषेक वीरेन्द्र गौर  , रिशांक तिवारी , प्रणय सिंह , शिरीष सिंह , अर्चना सिंह , अंशु सिंह , रितु बघेल  एवमं संगीता तिवारी ने शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान प्रदान किया। शिविर के उपरांत डाक्टर लक्ष्मी ठाकुर और संगीत सिंह ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।                

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive