Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तिसाला पूजा : स्वर्ण रथ में सवार होकर लोगो को बुरी बलाओं से बचाने निकली मां शीतला देवी , जनप्रतिनिधियो सहित हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

तिसाला पूजा : स्वर्ण रथ में सवार होकर लोगो को बुरी बलाओं से बचाने निकली मां शीतला देवी , जनप्रतिनिधियो सहित हजारों श्रद्धालु हुए शामिल


सागर। बुन्देलखण्ड अंचल की प्रसिद्ध तिसाला पूजा पूरी परम्पराओं के साथ निकली। मा शीतला देवी जी भक्तों को बुरी बलाओं से बचाने शहर भ्रमण पर निकली। जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए जहां पंडाऔ द्वारा रथ के आगे नींबू एवं नारियल का उतारा कर भक्तों की बुरी बलाओं को अनिष्ट किया । पूजा में विधायक शेलेन्द्र जैन, पूर्व विधायक पारुल साहू, सुनील जैन मेयर प्रत्याशी निधि जैन सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।



आयोजन समिति के सदस्य विकास केसरवानी एवं शिव लाल गुप्ता ने बताया कि शीतला माता मंदिर भीतर बाजार से स्वर्ण रथ में सवार होकर मां शीतला देवी जी भक्तों को बुरी बलाओं से बचाने शहर भ्रमण पर निकली जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए जहां पंडाऔ द्वारा रथ के आगे नींबू एवं नारियल का उतारा कर भक्तों की बुरी बलाओं को अनिष्ट किया।

* EX MLA पारुल साहू प्रसाद वितरण करती हुई

उल्लेखनीय है कि बड़ी पूजा तिशाला सार्वजनिक देवी पूजा है जिसमे मरहई माता का खप्पर भर उनकी रथ यात्रा निकली जाती है एवं उनकी पूजा की जाती है | 


यह एकमात्र ऐसी देवी पूजा एवं रथ यात्रा है जिसमे तामसी और सात्विक दोनों प्रकार की देवी पूजा की जाती है, ग्रह शांति एवं प्रेत शांति के लिए इस पूजा का विशेष महत्त्व है |  रथ यात्रा के 10  दिन पहले से देवी मंदिर मैं महागौरी महालक्मी महासरस्वती देवी का नौ दिन का पाठ रखा जाता है और दसवे दिन देवी रथ क सामने हवन कर पूर्ण आहुति दी जाती है | 

रथ यात्रा में अनेक अखाड़ा दल महिला अखाड़ा दल हाथी घोड़ा अनेक बैंड पार्टी धमाल पार्टी शहनाई पार्टी अनेक भजन मंडली रमतूला अनिल डमरु दल सहित अनेक चीजें शोभायात्रा के साथ चल रही थी जिसमें अखाड़ा के शिष्यों द्वारा हैरतअंगेज कर्तव्य दिखाए गए रथ यात्रा दोपहर 2:00 बजे भीतर बाजार से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग चूना की डांट कीर्ति स्तंभ नमक मंडी मस्जिद जयस्तंभ गुजराती बाजार राधा तिराहा डिंपल पैट्रोल पंप होते हुए सेमरा नाका पुरानी सदर मकरोनिया रोड पर देर रात्रि विसर्जित की गई



 विधायक शैलेंद्र जैन ने  शीतला मा का लिया आशीर्वाद
 विधायक शैलेंद्र जैन ने केशरवानी समाज के द्वारा उनकी आराध्य माता शीतला मां कि तिशाला बड़ी पूजा रथयात्रा में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। 
रथ यात्रा के साथ कई अखाड़े, बुंदेली राई, ढोल नगाड़ो के साथ प्रदर्शन करते हुए चलते है |  हर वर्ष दूर शहरों से एवं गावों से हज़ारों लोग लोग पूजा एवं रथ यात्रा में शामिल होते हैं एवं देवी रथ के सामने निम्बू नारियल द्वारा उतारा करवा कर अपने कस्टों का निवारण पाते है | इस अवसर पर राम राजीव डब्बू साहू विकास केशरवानी मनोहर साहू मोहन केशरवानी राजेश केसरवानी सहित अनेकों श्रद्धालु गण उपस्थित थे।


पूर्व विधायक सुनील जैन-निधि जैन ने किए दर्शन


आज निधि सुनील जैन जवाहर गंज वार्ड पहुंचे जहां वह शीतला माता के मंदिर में तिसला बड़ी पूजा मैं सम्मिलित हुए और उपस्थित विशाल जनसमुदाय ने उनका बहुत-बहुत धन्यवाद व साधुवाद करते किया और साथ ही साहू समाज के कई प्रमुख लोगों द्वारा महापौर प्रत्याशी निधि जैन और सुनील जैन पूर्व विधायक का पुष्पमाला हार और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया विशाल जन समुदाय ने उन्हें बहुत ही स्नेह और प्यार देते हुए कहां की आप ही मेरे महापौर हैं।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive