दूषित पानी दे रहे हैंडपंप को कराया बंद ,स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मौके पर
पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित ग्राम में पहुंचकर तत्काल हैंडपंप को बंद कराया गया है एवं दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके गोस्वामी ने बताया कि जानकारी प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह ग्राम में पहुंचकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जहां जांच के बाद दवाइयां दी जा रही हैं। पानी में डालने के लिए गोलियां भी दी जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक गांव के बाबू यादव, आसाराम यादव, मूरत यादव, लक्ष्मण यादव, दीनदयाल पटेल, रामकली चौबे आदि को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाकर उनका इलाज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर लगाया स्वास्थ्य शिविर
पिड़रुआ गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप होने के बाद बंडा बीएमओ डा. अमित आनंद असाटी सहित डा. आरएस चौधरी, राहुल जैन, किरण धुर्वे, सोनाली विश्वकर्मा आशा कार्यकर्ता भारती जैन, विमलेश पटेल, मेवा लोधी गांव में ही उपचार कर रही हैं। गांव में जांच कैंप लगाया जा रहा है, जहां लोगों को उपचार के साथ उल्टी-दस्त के बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। बीएमओ डा. असाटी के मुताबिक उल्टी-दस्त की वजह दूषित पानी है। उन्होंने बताया कि पंचायत के दो वार्डों में मरीज सामने आए हैं। बरसात के बाद वहां के हैंडपंप से पानी दूषित आ रहा है। गांववालों को क्लोरीन की गोलियां दी हैं। साथ ही उपचार के लिए बंडा भेजा है। कुछ को जिला अस्पताल भी रेफर किया गया था जहां उनका उपचार किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें