Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शिक्षित समाज के निर्माण हेतु शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : डाॅ. मीना पिंपलापुरे

शिक्षित समाज के निर्माण हेतु शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण  : डाॅ. मीना पिंपलापुरे



सागर । स्थानीय सी.आर. माडल बहु.उ.मा.षाला सागर एवं बाबू राव मेमोरियल स्कूल में संयुक्त शालेय स्थापना दिवस एवं प्रख्यात समाजसेवी बाबू राव पिंपलापुरे जयंती समारोह भव्य कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेविका डाॅ. श्रीमति मीना पिंपलापुरे ने की मुख्य अतिथि के रूप में षिषु रोग विषेशज्ञ डाॅ. विजय मुणोत एवं डाॅ. अरविन्द्र गोस्वामी उपस्थित हुए, विषिश्ट आमंत्रित अतिथि के रूप में सहसचिव अषोक सोनी अनिरुद्ध पिंपलापुरे षाला के प्राचार्य एस.के.रोहण एवं डाॅ. श्रीमति विजय लक्ष्मी दुबे एन पी सकवार आदि उपस्थित थे।


 कार्यक्रम का षुभारंभ माॅ सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्जवलन व माल्यार्पण के द्वारा हुआ। छात्रों ने सामूहीक सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की अतिथियों ने षाला सस्थापक सदस्यों एवं बाबू राव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया छात्र मोहित देवलिया ने बाबू राव पर केन्द्रित  विचार प्रस्तुत किये। षिक्षकों की ओर से डाॅ अरूण कुमार सोनी ने  अपने विचार प्रस्तुत करते हुए श्री बाबू राव जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। षिक्षक राजेन्द्र कुमार सेन ने कार्यक्रम का मंच संचालन एवं एक हो गए मसीहा जीम पर बाबू राव गीत की प्रस्तुती दी। अतिथियों में अषोक सोनी डाॅ. अरविन्द्र गोस्वामी डाॅ. विजय मुणोत आदि ने बाबू जी के जीवन के विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से प्रकाष डाला।


अध्यक्ष पद से बोलते हुये डाॅ पिंपलापुरे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘ बाबू राव जी को षिक्षा के क्षेत्र में अत्याधिक लगाव था उन्होने षिक्षा के सवर्धन एवं विकास हेतु अनेक संस्थाओं के स्थापना की षिक्षित समाज के निर्माण  में षिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। षिक्षित समाज का निमार्ण ही बाबू राव जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके लिए प्रबुद्ध एवं षिक्षित समाज तथा हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। ’’ 
    इस कार्यक्रम डाॅ. अरूण कुमार सोनी एस एम औदिच्य यू के नागार्च एस के तिवारी खेमचंद अहिरवार रविन्द्र तिवारी माधव नामदेव षत्रुध्न ठाकुर एस सी जैन श्री मति अनिता षुक्ला, रेखा चैरसिया, अमित श्रीवास गजराज सिंह प्रिंसी जैन अंजना नागार्च दीप्ति साहू मोहनी कोरी ज्योति श्रीवास्तव महेष पटेल सौरभ सेन चिन्तामन पटेल हरीराम पाठकर ममता ठाकूर सियारानी पाठकर सहित बडी संख्या में छात्रा एवं छात्राए उपस्थित थी अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन डाॅ अरूण कुमार सोनी ने किया।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive