भारतीय मजदूर संघ ने मनाया गया स्थापना दिवस
सागर।भारतीय मजदूर संघ का 68 वा स्थापना दिवस नगर विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य, डॉ सुशील तिवारी महापौर प्रतिनिधि एवं आशीष सिंह प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ के विशेष आतिथ्य में तथा जिला अध्यक्ष जगदीश जारोलिया की अध्यक्षता में उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय हेतु पांच लाख रुपए की राशि देने एवं कार्यालय के सम्पूर्ण निर्माण तक सहयोग करने की घोषणा की, उन्होंने अपने उद्बोधन में आकर भारतीय मजदूर संघ को संक्षिप्त रूप बीएमएस के रूप में कहने पर अपना एतराज जताया और कहा कि यदि हम उसे भारतीय मजदूर संघ ही कहेंगे तो उसका जो मूल रूप और उद्देश्य है वह सार्थक होगा।
डॉ सुशील तिवारी महापौर प्रतिनिधि ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ शोषित पीड़ित बंचित जन के कल्याण में लगा रहता अतः आपके संघठन के माध्यम से कोई भी विषय मेरे संज्ञान में आयेगा मैं तत्परता से मदद करुंगा।
इस अवसर पर पधारे सुनील सीरोठिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, राजेश पंडित प्रदेश अध्यक्ष एम आर संघ, डॉ प्रदीप पाठक, प्रदेश महामंत्री कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ, रीतेश तिवारी पार्षद इन्द्रानगर सागर का मंच पर स्वागत किया गया।
मंच संचालन जिला मंत्री दीपक मिश्रा एवं राकेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ ने किया।
आभार विकास उपाध्याय ज्ञापित किया।
इस अवसर पर म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ, बिजली कर्मचारी संघ, कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ, गल्ला मंडी तुलावटी एवं मजदूर संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ,एम आर संघ, आऊटसोर्सिंग कर्मचारी संघ, बुन्देलखण्ड दुग्ध कर्मचारी संघ,लोक सेवा कर्मचारी संघ, बीड़ी मजदूर महासंघ, पेंशनर्स कर्मचारी संघ, पश्चिम मध्य रेलवे परिषद्, कर्मचारी भविष्य निधि कर्मचारी संघ, भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ,नगर निगम कर्मचारी प्रकोष्ठ, बीना रिफाइनरी कर्मचारी एवं मजदूर संघ। के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमके सक्सेना प्रदीप सिंह राहुल जैन राजीव श्रीवास्तव राज शेखर सेन दिनेश कनौजिया अजय साहू श्रीमती माया चौबे प्रदीप तिवारी ओ पी श्रीवास्तव हरीश कुशवाहा डीके तिवारी संतोष आठिया प्रमोद श्रीवास एवं जितेंद्र साहू उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें