Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना की हो रिकॉर्डिंग एवं प्रत्येक राउंड की गणना के बाद प्रमाण पत्र हो जारी : आम आदमी पार्टी

नगरीय निकाय  चुनाव की मतगणना की हो रिकॉर्डिंग एवं प्रत्येक राउंड की गणना के बाद प्रमाण पत्र हो जारी : आम आदमी पार्टी


सागर ।आम आदमी पार्टी ने  मध्यप्रदेश चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि नगर पालिक निगम एवं अन्य नगरीय निकायों की मतगणना के दौरान समस्त मतगणना एवं संबंधित अन्य गतिविधियीं की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाबे तथा प्रत्येक  राउंड की मतगणना के बाद तुरंत संबंधित पार्टी के एजेंट को उक्त राउंड में किस किस पार्टी को कितने वोट मिले इस बात का प्रमाण पत्र जारी किया जाय,ऐसा प्रमाण पत्र प्रथम से अंतिम राउंड की गणना में प्रत्येक राउंड के बाद दिया जाय ताकि पारदर्शिता बनी रहे।


प्रदेश संगठन सचिव  एवं  ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेंद्र जैन ने बताया कि  एक पत्र पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष ग्रामीण के के प्रजापति एवं कार्यकारी  जिला अध्यक्ष रामदास राज की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी  के द्वारा मध्यप्रदेश  चुनाव आयुक्त को भेजा गया है। उक्त पत्र में निर्वाचन आयोग के नियम अनुसार  मतगणना संबंधित सम्पूर्ण गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग और प्रत्येक राउंड की गणना के बाद सर्टिफिकेट जारी करने की मांग रखी गयी है।उन्होंने बताया कि उक्त मांग गणना मार्गदर्शिका के अनुरूप है और  गणना को पारदर्शी बनाने के लिये जरूरी है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों की मतगणना में उक्त मांग की पूर्ति करते हुए मतगणना होनी चाहिये।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive