Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भारतीय जैन संघटना की बैठक में अनेक निर्णय हए

भारतीय जैन संघटना की बैठक में अनेक निर्णय हए

सागर। भारतीय जैन संघटना मकरोनिया चैप्टर की मासिक बैठक णमोकार मंत्र के साथ शुरू की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव  सुकमाल जैन नैनधरा एवं मकरोनिया चैप्टर के अध्यक्ष कमलेश चौधरी के द्वारा की गई। जिसमें निम्न विषयों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए.
(1) 3 अगस्त 2022,बुधवार को  नेत्र शिविर का आयोजन किया जावेगा।
 (2) अगस्त 2022  में वृक्षारोपण एवं तीर्थ वंदना का कार्यक्रम
(3) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं भारतीय जैन संघटना के संस्थापक आदरणीय श्रीमान शांतिलाल जी मुत्था जी के जन्म दिन के अवसर पर रक्तदान कैंप का आयोजन
 (4) 28 अगस्त 22 को  *स्वास्थ्य शिविर का आयोजन* किया जाएगा जिसमें डॉक्टरों की टीम द्वारा चेस्ट, श्वास रोग, नेत्र विशेषज्ञ, डेंटिस्ट, पैथोलॉजिस्ट द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जावेगा.
 (5) पर्यूषण पर्व पर मकरोनिया के सभी मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
(6) मकरोनिया में तीन मंदिरों में पूज्य माताजी के चातुर्मास हो रहे हैं वहां समस्त कार्यक्रमों में भारतीय जैन संघटना मकरोनिया चैप्टर के सदस्यों की उपस्थिति रहेगी।

ये रहे मौजूद
बैठक में जिला सचिव श्री सुकमाल नैनधरा, जिला कोषाध्यक्ष संजय  दिवाकर जिला संयोजक एड. कमलेश नायक, जिला संयोजक मनोज  सक्सेज, मार्गदर्शक प्रोफ़ेसर अमर चंद  जैन, मार्गदर्शक केसी जैन कुंडलपुर बाले, चैप्टर अध्यक्ष कमलेश चौधरी सीएमओ, उपाध्यक्ष अजित  जैन 'बैंक', सचिव सुनील 'शिक्षक' शाहगढ़, कोषाध्यक्ष शांत कुमार जैन बैंक,  सचिव मनोज  भायजी, सह सचिव हेम चंद  जैन शिक्षक, सांस्कृतिक मंत्री:- अरविंद  जैन एमआर, धर्मेंद्र  जैन नैनधरा ,संजीव  जैन सुनील स्टेशनरी, राजेश  मलैया, राजेश जैन शिक्षक मालथौन ,महेंद्र  जैन मुनीम सा सहित बड़ी संख्या में सम्मानीय सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन चैप्टर सचिव सुनील जैन 'शिक्षक' शाहगढ़ ने किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive