Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रबुद्ध जनों से सुझाव लेकर भाजपा ने किया अपना संकल्प पत्र जारी★ ' सुनहरे सागर ' का संकल्‍प-पत्र ‘अंधेरे’ में हुआ जारी , बिजली गुल मोबाइल फोन और कैमरों के लाईट के बीच

प्रबुद्ध जनों से सुझाव लेकर भाजपा ने किया अपना संकल्प पत्र जारी

★ ' सुनहरे सागर ' का संकल्‍प-पत्र  ‘अंधेरे’ में हुआ जारी  , बिजली गुल मोबाइल फोन और कैमरों के लाईट के बीच

सागर । सागर में रव‍िवार को मंच पर सरकार के तीन केब‍िनेट मंत्री, सांसद, व‍िधायक सह‍ित कई वीआईपी मौजूद थे। न‍िकाय चुनाव में भाजपा को ‘सुनहरे सागर’ का संकल्‍प-पत्र जारी करना था, ज‍िसे घुप्‍प अंधेरे में मोबाइल और कैमरों की फ्लैश लाइट में इसे सागर को समर्प‍ित किया जा सका। दरअसल जोरदार बारिश के चलते दो दफ़ा बिजली गुल हुई। 

प्रदेश में नगरीय न‍िकाय चुनाव के मतदान से ठीक दो द‍िन पहले भाजपा ने सागर को महानगर बनाने, स्‍मार्ट स‍िटी बनाने, मूलभूमत सुव‍िधाएं देने सह‍ित अन्‍य मुद्दों पर संकल्‍प पत्र तैयार किया है। जब इसे सार्वजनिक करने की बारी आई तो मीड‍िया के सामने पार्टी और मंत्र‍ियों को मजबूरी में अंधेरे सेम‍िनार हॉल में जारी करना पडा। मीड‍िया के मोबाइल टॉर्च और कैमरों की फ्लैश लाइट ने मामला संभाल ल‍िया। हालांकि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्‍व मंत्री गोव‍िंद स‍िंह राजपूत, पीडब्‍ल्‍युडी मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद राजबहादुर‍ सिंह, व‍िधायक शैलेंद्र जैन सह‍ित संगठन के पदाध‍िकार‍ियों ने काफी देर तक ब‍िजली चालू होने का इंतजार भी किया, जब लगा कि ब‍िजली का भरोसा नहीं तो फ‍िर अंधेरे में ही संकल्‍प पत्र जारी करना पडा। 


शहर के प्रबुद्ध जनों से सुझाव लेकर भाजपा ने किया अपना संकल्प पत्र जारी

सागर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिले के तीनों वरिष्ठ मंत्रियों की उपस्थिति में भाजपा ने शहर के प्रबुद्ध जनों से सुझाव लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया सागर आने वाले 5 वर्षों में कैसा होगा भाजपा की इस संकल्प पत्र मे दिया गया है भाजपा के संकल्प पत्र जारी करते हुए मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री पंडित श्री गोपाल भार्गव ने पत्रकारों से कहा कि मध्य प्रदेश पीडब्ल्यूडी विभाग ने सागर में दो फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार के भूतल एवं परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी को दिए थे जिस पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी है  दोनों फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार की जा रही हैं डीपीआर तैयार होकर सागर में 2 वर्ष के अंदर दो बड़े फ्लाई ओवरों बनकर तैयार हो जाएंगे।
राजघाट की बढ़ेगी ऊँचाई

संकल्प पत्र को जारी करते हुए मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राजघाट परियोजना की ऊंचाई 2 मीटर बढ़ाए जाने की स्वीकृति प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने प्रदान की है इसको जल जीवन मिशन से जोड़ा जाएगा ऊंचाई बढ़ाने में जो भी खर्च आएगा वह जल जीवन मिशन से खर्चा होगा राजघाट परियोजना की 2 मीटर ऊंचाई होने पर सागर की जल सप्लाई की समस्या अगले 50 वर्षों तक स्थाई रूप से हल हो जाएगी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 5 साल पहले चुनाव में जो संकल्प पत्र जारी किया था उन सभी विषयों पर शत-प्रतिशत अमल किया गया है आज जो संकल्प पत्र पार्टी ने जारी किया है उसको अगले 5 वर्षों में शत प्रतिशत लागू कर कार्यों को किया जाएगा

पत्रकारों से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा अति शीघ्र 3 वर्ष से अधिक समय से नजूल जगह पर काबिल रहने वाले व्यक्तियों को मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनको मालिकाना हक देकर अति शीघ्र अधिकार पत्र देने का कार्य करेगी
 प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे जमीन पर तारने का कार्य करती है सागर के भविष्य के बारे में भाजपा का जो प्लान है उसे शत-प्रतिशत रूप से उतारने का काम पार्टी करेगी
सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि संकल्प पत्र में जारी की गई बातों से सागर सुनहरा सागर की ओर बढ़ेगा भाजपा के रोडमैप से सागर महानगर की दिशा में आगे बढ़ेगा
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के प्लान को सागर में शत-प्रतिशत उतारने के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है
भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि सागर को महानगर बनाने में भाजपा का संकल्प पत्र दी दिए गए विषयों को भाजपा सत प्रतिशत पालन करेगी भाजपा का संकल्प पत्र सागर के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा
भाजपा के संकल्प पत्र जारी होने के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर डॉक्टर सुशील तिवारी जाहर सिंह वीरेंद्र पाठक चुनाव मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी जगन्नाथ गुरैया रामकुमार साहू देवेंद्र कटारे श्रीकांत जैन रितेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive