ऑटो रिक्शा में छुटा बेग, सीसीटीवी के जरिये तलाशाऑटो, सुरक्षित मिला बेग
सागर। सागर में सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित हो रहे है। आज एक ऑटो रिक्शा में बेग छूटने पर पुलिस ने उसे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाश कर युवक को बेग वापिस दिलाया। आज लगभग 4:00 बजे अभिमन्यु दुबे सीसीटीवी कंट्रोल सागर में घबराए हुए आए उन्होंने बताया कि मेरा बैग ऑटो में छूट गया है मैं रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से ऑटो में बैठकर कटरा उतरा था बैग में मेरा लैपटॉप एवं सारे शैक्षणिक दस्तावेज हैं ।मैं एग्जाम देकर इंदौर से लौट रहा था। जिसके कारण मेरा यह सारा जरूरी सामान बैग में है ।प्लीज मेरी मदद कीजिए ।
सीसीटीवी कंट्रोल में उपस्थित उपनिरीक्षक आर के एस चौहान आरक्षक रेडियो रहीश प्रजापति ने तुरंत ऑटो को सीसीटीवी में सर्च किया तो अभिमन्यु ऑटो में बैठते दिख गए आगे के केमरों में सर्च किया परंतु ऑटो का नंबर क्लियर नहीं हुआ तब सीसीटीवी स्टाफ अभिमन्यु की अत्यंत आवश्यक दस्तावेज एवं लैपटॉप का ध्यान रखते हुए रेलवे स्टेशन साथ में गए ।वहां पर बहुत सारे ऑटो चालकों से उक्त ऑटो की फ़ोटो दिखाकर पूछताछ की । रेल्वे स्टेशन पर शाहिद खान नाम के ऑटो ड्राइवर मिले जिन्होंने सिर्फ फोटो देखकर ऑटो पहचान लिया एवं ऑटो ड्राइवर के घर लेकर गए जहां बैग ऑटो में वैसा का वैसा रखा मिल गया ऑटो ड्राइवर द्वारा वापस दे दिया गया बैग में अभिमन्यु का लैपटॉप एवं सभी शैक्षणिक दस्तावेज चेक करने पर सही पाया ।बेग मिलने पर अभिमन्यु दुबे द्वारा सीसीटीवी स्टाफ एवं सागर पुलिस का आभार प्रगट कर बहुत धन्यवाद दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें