Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एक दिवसीय ऑल इंडिया शतरंज टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

एक दिवसीय ऑल इंडिया शतरंज टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

सागर। सागर के राधव गार्डन में 30,500 नगद पुरस्कार एवं (विभिन्न कैटेगरी में) ट्रॉफी और मेडल वितरित किए गए  , इस आयोजन में 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें जबलपुर , ग्वालियर , इंदौर , उज्जैन , भोपाल , छतरपुर , दमोह , ढ़ाना , रहली व अन्य जगहों से प्रतिभागियों ने भाग लिया , इसमें मुख्य बात यह रही कि 5 वर्ष से लेकर 82 साल के प्रतिभागियों ने भाग लिया , वही प्रथम स्थान पर ग्वालियर से ऋषभ जैन , द्वितीय वेदांत भारद्वाज भोपाल , तृतीय प्रकाश यादव इंदौर रहे , प्रथम स्कूल पारस विद्या विहार रही , केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 , तृतीय  एडीफाई छतरपुर रही एवं सागर की अन्य विद्यालयों ने भी काफी रुझान दिखाया! आयोजक शुभम परेता ने बताया मुख्य अतिथि नेवी जैन , प. धर्मेंद्र शर्मा , निर्णायक नितिन चौरसिया , डायरेक्टर ललित पानरीवाल , मुरारी लाल कोरी , आयुष ताम्रकार उपस्थित रहे। प्रत्येक विद्यालयों से आए खेल प्रशिक्षकों को मोंमेटो प्रदान किए गए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive