स्थानीय चुनाव में गणना मे भ्र्ष्टाचार की जाँच को आयोग बने : रघु ठाकुर
सागर। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के सरंक्षक रघु ठाकुर ने कहा है कि मप्र में भृष्टाचार किस सीमा तक पहुँच गया है इसकी कल्पना करिये। चुनाव परिणाम तय करने की भी रिश्वत मांगी जा रही है।
शिवपुरी जिले के ग्राम भरसुला के श्री उमाश न्कर लोधी अपने पृतिद्विन्दी से 5 मतों से चुनाव जीत गये पर प्रभारी त हसीलदार ने जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए तीन लाख रुपये मांगे। और बाद में डेढ़ लाख रुपये में सौदा तय हुआ। प्रत्याशी की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने उन्हें रङ्गे हाथो पकड़ा। यह कहानी अकेले भरसुला की नहीं है वरन प्रदेश के बहुत से जगह की है। अनेकों जिलों में ऐसा हुआ है।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी मप्र सरकार से मांग कर ती है कि_
1 प्रभारी त हसीलदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय।
2 मप्र सरकार एक आयोग का गठन करे तथा शिकायतों की जाँच के लिए आन लाइन या प्रत्याशी या उसके प्रतिनिधि के माध्यम से शिकायतें एक सप्ताह में मंगा कर सात दिन में उनका निराकरण कराये।
3 जहाँ भी गडबडी मिले वहाँ के गणना अधिकारी को गिरफ्तार किया जाय।
4 आयोग का मुखिया हाई कोर्ट के सेवा निवृत्त जज को बनाया जाय।
अगर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चुनाव कराने वाले अधिकारी पैसा खाना शुरू कर देंगी तो इसका अंत किसी दिन लोकतन्त्र की समाप्ती होगा
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी इस बावत मु मंत्री जी व राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भेजेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें