★ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ट्रांजिट विजिट के दौरान खजुराहो एयरपोर्ट पर घटिया चाय परोसी जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से मचे हड़कम्प और फजीहत के बाद प्रशासन ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सीएम शिवराज सिंह 11 जुलाई को खजुराहो एयरपोर्ट पर प्रदेशभाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ट्रांजिट विजिट के दौरान आये थे। सीएम इस दौरान एयरपोर्ट के वेटिंगहाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रीवा चले गए। इस दौरान उन्होंने चाय नाश्ता लिया।
कारण बताओ नोटिस जारी
खजुराहों एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चाय स्तरहीन और ठंडी पीने मिली। यह मामला सामने आते ही प्रशासन के हाथपांव फूल गए। राजनगर एसडीएम ने राजनगर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कनहुआ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस के मुताबिक मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट पर चाय नाश्ते की जिम्मेदारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सौंपी गई थी। लेकिन सीएम की विजिट के दौरान उनको उपलब्ध कराई गई चाय का स्तर सही नही था। इसके साथ ही चाय ठंडी थी। प्रशासन ने इसे लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें