Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पहले अधिवक्ता हूँ बाद में सांसद : विवेक तन्खा★ जिला अधिवक्ता संघ का आयोजन

पहले अधिवक्ता हूँ बाद में सांसद  : विवेक तन्खा
★ जिला अधिवक्ता संघ  का आयोजन


सागर। जिला अधिवक्ता संघ सागर ने
बाररूम क्र. 1 में  राज्य सभा सांसद श्री विवेक तन्खा का स्वागत किया गया । श्री विवेक तन्खा के साथ स्टैटबार कांउसिल के पूर्व अध्यक्ष श्री रामेश्वर नीखरा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन भी साथ थें।
कार्यक्रम का संचालन संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ने किया ।कार्यक्रम की शुरू में श्री विवेक तन्खा जी ने डां. हरिसिंह गौर की फोटो पर माल्यार्पण किया ।रामेश्वर नीखरा इस  कहा कि अधिवक्ता किसी दल विशेष का नहीं होता सभी दलों में होते हुए भी यहां हम सिर्फ अधिवक्ता हैं यह हमारा परिवार हैं ।श्री नीखरा जी ने सागर बार के लिये चैम्बर बनाने हेतु शासन स्तर पर सहयोग करने तथा जरूरत पड़ने पर संघर्ष करने के लिये तैयार रहने की बात कहीं। इसके बाद पूर्व केन्द्रीमंत्री श्री प्रदीप जैन ने कहा की यू.पी. में अधिवक्ताओं के लिये मेडिकल हेतु 5,00,000 / लाख रूपयें एवं 5,000/ रूपये पेशन की व्यवस्था लागू की गई है। उसी तरह म.प्र. में भी यह लागू होने चाहिए इस हेतु मै सहयोग करूगां। विवेक तन्खा ने डॉ हरिसिंहगौर के द्वारा यि गये कार्यों का उल्लेख किया एवं डॉ. गौर के आर्दशों पर चलने की बात कही ।श्री तन्खा
जी ने कहा कि मैं भी बात अधिवक्ता परिवार से हूँ मैं पहले अधिवक्ता हूँ बाद में सांसद हूँ। उन्होने अधिवक्ता के लिए चैम्बर व्यवस्था न होने पर शासन के प्रति रोष व्यक्त किया तथा चैम्बर बनाये जाने के लिए जो भी
संभव हो मेरे द्वारा प्रयास किया जायेगा। उनके द्वारा जारी सासंद निधि की50,000 / रूपये की राशि पुस्तकालय हेतु प्रदान की गई थी उसे प्रशासन द्वारा अधिवक्ता संघ को न देकर ऐजेंसी के माध्यम बनाने एवं पुस्तकें
खरीद पर शासन पर रोष पर व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मैंने यह राशि अधिवक्ता संघ को दी थी संघ ही पुस्तकें खरीदे न कि कोई एंजेसी इस हेतु मै उचित कार्यवाही करूगां । कार्यक्रम का आभार सचिव श्री राजू सराफ
ने किया उन्होंने अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई मे सदेव सहयोग की बात कहीं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के सदस्य श्री राजेश पाण्डे, श्रीमति रश्मिऋतु जैन एड. एड. अनिल कोठारी, एड. संतीशचन्द्र रावत, एड. लखनलाल राठौर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड. अंकलेश्वर दुबे, उपाध्यक्ष एड रामदास राज, सचिव एड राजू सराफ, कोषाध्यक्ष एड के. के. दुबे, पुस्तकालय अध्यक्ष एड गोपाल तिवारी, सह सचिव एड संदीप चौबे महिला कार्यकारिण सदस्य एड किरणबाला पाठक पुरूष कार्यकारिणी सदस्य एडसंजय सेन एड शशांक शुक्ला, एड वीरेन्द्र तिवारी, एड राम रावत,
अधिवक्तागण एवं कर्मचारिगण उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive