Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर्स यूनियन ( AIRCACU ) की आम सभा 17 जुलाई को दिल्ली में


आल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर्स यूनियन ( AIRCACU ) की आम सभा 17 जुलाई को दिल्ली में

सागर। आल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर्स यूनियन नई दिल्ली(रजिस्टर्ड)की आम सभा 17 जुलाई 2022 को नेहरू युवा केन्द्र,नई दिल्ली में अध्यक्ष श्रीहरिकृष्ण शर्मा, शिमला की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

यूनियन महासचिव डाॅ. शबनम खा़नम ने बताया कि आम सभा में देशभर के 50 से अधिक आकाशवाणी केन्द्रों के सैकड़ों कैजुअल अनाऊंसर और कम्पीयर्स भाग लेंगे।
17 जुलाई को आमसभा में विधि अनुसार नई कार्यकारिणी का गठन और शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से पुष्पेन्द्र शर्मा की अगुवाई में चुनाव पर्यवेक्षकों की चार सदस्यीय समिति गठित की गई है जो विधि सम्मत चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवायेगी।15 जून 2022 तक यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्य चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे।

यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि नई कार्यकारिणी के गठन के पश्चात यूनियन के समस्त सदस्य अगले दिन 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियमितकरण सम्बधी अपनी समस्त माँगों के लिए प्रसार भारती कार्यालय के समक्ष मुँह पर काली पट्टी बाँधकर,मानव श्रृंखला बनाकर मूक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया और मजदूर संघ ने हमारी माँगो का समर्थन किया है और इनके सदस्य भी मूक विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
आम सभा की समस्त तैयारियों हेतू यूनियन द्वारा एक सात सदस्यीय प्रबन्धन समिति बनाई गई है। मुख्य प्रबन्धक करताप ठाकुर ने बताया कि कार्यकारिणी के चुनावों और मूक विरोध प्रदर्शन सम्बधी और देशभर से पहुँचने वाले यूनियन के समस्त सदस्यों के ठहरने और खाने सम्बधी समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
आम सभा और मूक विरोध प्रदर्शन में यूनियन के समस्त पदाधिकारियों के अलावा आकाशवाणी दिल्ली, शिमला, कुरूक्षेत्र,अम्बिकापुर,बिलासपुर,वाराणसी,बालाघाट,कोटा,जयपुर,जोधपुर,सूरतगढ़,झालावाड़,मथुरा,रोहतक,हिसार, धर्मशाला, पौडी़,बीकानेर, बरेली ,गोरखपुर, कानपुर, माउंट आबू ,सवाई माधोपुर,सागर, बैतूल,छतरपुर,इन्दौर,अहमदनगर,औरंगाबाद,बीड़,नांदेड़,परभणी, इम्फाल आदि केन्द्रों से यूनियन के समस्त सदस्यगण भाग लेंगे।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive