Editor: Vinod Arya | 94244 37885

8 अगस्त को सागर होगा भगवामय ★ तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा की बैठक संपन्न

8 अगस्त को सागर होगा भगवामय 

★ तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा की बैठक संपन्न

सागर । तुलसी फाउंडेशन की कावड़ यात्रा इस वर्ष वरिष्ठ समाजसेवी स्व. श्री देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में निकाली जा रही है l श्रवण मास में वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में तुलसी फाउंडेशन सागर के तत्वाधान में 8 अगस्त को कावड़ यात्रा की भव्य शोभायात्रा को प्रभावी बनाने के लिए आज बड़ा बाजार स्थित जैन धर्मशाला में तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के पदाधिकारियों एवं धर्म प्रेमी बंधुओं की बैठक संपन्न हुई l बैठक में कावड़ यात्रा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए कमेटी का विस्तार कर शोभा यात्रा प्रभारी श्री संजय सोनी मुखिया एवं सह प्रभारी भारत नेमा, हिमांशु कटारे, डॉ उमेश शराफ, अर्पित पांडे, शालीन सिंह, विक्रम सोनी को बनाया गया है l इसी प्रकार सुरक्षा समिति का प्रभारी एडवोकेट गिरीश कांत तिवारी एवं सह प्रभारी प्रदीप तिवारी, उमाशंकर विनोदिया, यशवंत करोसिया, शुभम घोषी को बनाया गया है l शेष पूर्व में गठित कमेटी के पदाधिकारी यथावत रहेंगे l बैठक मैं विचार रखते हुए कावड़ यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने कहा कि भोलेनाथ को नर्मदा जल अर्पित करना बड़ा पुण्य का काम है इस कावड़ यात्रा में समस्त धर्म प्रेमी बंधु बढ़-चढ़कर शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें l तुलसी फाउंडेशन यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बैठक में कावड़ यात्रा के संबंध में रूप रेखा रखकर कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने की दृष्टि से कार्य योजना से सभी को अवगत कराया उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को नर्मदा जल के साथ कावड़ यात्री सागर में प्रवेश करेंगे, सभी धर्म प्रेमी बंधु नर्मदा जल से शिवजी का अभिषेक कर धर्म लाभ अर्जित करें l
कावड़ यात्रा के सह संयोजक श्री शिव शंकर मिश्रा ने कहा कि 8 अगस्त को कावड़ यात्री पैदल चलकर सागर आएंगे नर्मदा जी के जल से शिवजी का अभिषेक करने का विशेष महत्व है समस्त धर्म प्रेमी बंधु कावड़ यात्रा की भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें l कावड़ यात्रा के सह संयोजक अनिल तिवारी ने कहा कि तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के सागर में 8 अगस्त को आगमन पर बस स्टैंड के पास वृंदावन बाघ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी l श्री तिवारी ने शोभायात्रा में समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से  8 अगस्त को शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की l वरिष्ठ समाजसेवी एवं कावड़ यात्रा के सह संयोजक श्री राम अवतार पांडे ने कहा कि 8 अगस्त को कावड़ यात्रियों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को सागर भगवामय एवं भोले माय होगा l कावड़ यात्रा के सह संयोजक श्री मुन्ना चौबे ने कहा कि श्रवण मास में नर्मदा जल से शिवजी का अभिषेक करना बड़ा पुण्य का कार्य है 8 अगस्त को आयोजित भव्य शोभायात्रा में समस्त धर्म प्रेमी बंधु शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करें l कावड़ यात्रा के संयोजक श्री पप्पू तिवारी ने हिंदू समाज से आह्वान करते हुए 8 अगस्त को कावड़ की भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर हिंदू एकता का परिचय देकर शिव जी के इस पुनीत कार्य में पुण्य लाभ अर्जित करें l बैठक में वीरेंद्र पाठक, सिंटू कटारे, ब्रज मोहन पाठक, अनिल दुबे, डॉ उमेश सराफ, ब्रज मोहन पाठक, संजू मुखिया, विक्रम सोनी, श्रीकांत सेन, भरत नेमा, उमाशंकर विनोदिया, दिलीप रैकवार, सत्येंद्र शराफ, सोमेश जडिया, विकास ठाकुर, रमेश यादव आदि ने 8 अगस्त को आयोजित कावड़ यात्रा की भव्य शोभायात्रा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के संबंध में भी विचार व्यक्त किये l बैठक का संचालन कावड़ यात्रा के सह संयोजक श्री अनिल दुबे ने एवं आभार श्रीकांत सेन ने व्यक्त किया l 

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से दिलीप रैकवार, बृज मोहन पाठक, जुगल किशोर पचौरी, शालीन सिंह, राजेश मिश्रा, मुकेश नायक, नीरज पांडे, हिमांशु कटारे, रवि सिंह ठाकुर, जय सोनी, डोलू साहू, दीपक भंडारी, राम आठिया, राजेश सोनी, रत्नेश जडिया, कार्तिक साहू, राम कृष्ण गर्ग, सनी शुक्ला, मुकेश नायक, अंकित दीक्षित, सोनू दुबे, वीरेंद्र सुहाने, रविंद्र अवस्थी, रमेश दुबे, पहलाद प्यासी, सुरेंद्र रिछारिया अनिल सैनी पुष्पेंद्र यादव सुमंत ठाकुर विनीत घोसी विक्की घोसी सुनील विश्वकर्मा अनिल विश्वकर्मा ज्योतिश सोनीसहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु बैठक में उपस्थित रहे l
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive