Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में कावड़ यात्रा का 8 अगस्त को★ समाजसेवी स्व. देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में यात्रा निकाली जाएगी

तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में कावड़ यात्रा का  8 अगस्त को

★ समाजसेवी स्व. देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में यात्रा निकाली जाएगी


सागर । श्रवण मास के अंतिम सोमवार पर 8 अगस्त को तुलसी फाउंडेशन के तत्वावधान में विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा l इस संबंध में तुलसी फाउंडेशन सागर कावड़ यात्रा के संयोजक एवं क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है l सागर से कावड़ यात्री 5 अगस्त को बसों के द्वारा बरमान पहुंचेंगे, बरमान में रात्रि विश्राम कर 6 अगस्त को सुबह नर्मदा जी का जल भरकर बरमान से पैदल चलकर 8 अगस्त को सागर आगमन होगा l 8 अगस्त को सागर के प्रमुख देवालय एवं रामबाग मंदिर में शिवजी का जलाभिषेक किया जाएगा l तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के संयोजक एवं क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से 8 अगस्त को कावड़ यात्रा के सागर आगमन पर कावड़ यात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की l तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बताया कि तुलसी फाउंडेशन सागर की कावड़ यात्रा इस वर्ष सागर के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में निकाली जाएगी l कावड़ यात्रा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए अति शीघ्र बैठक आयोजित की जाएगी l
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive