रहली जनपद को मिले 81 उपसरपंच● 14 पंचायतों में विभिन्न करणवश नही हो सका निर्वाचन

रहली जनपद को मिले 81  उपसरपंच
● 14 पंचायतों में विभिन्न करणवश नही हो सका निर्वाचन

रहली ।। जनपद निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत जनपद सदस्य, सरपंच,पंच, जिला सदस्य के बाद उपसरपंच पद पर मतदान हुआ जिसमें सभी पंचों ने मतदान किया तथा हर पंचायत को एक नया उपसरपंच मिला है जानकारी के मुताबिक 95 पंचायतों में उपसरपंच की प्रक्रिया होनी थी 4 पंचायते समनापुर कला,इमलिया,जूना,गोरई के चुनाब स्थगित किये गए यहाँ समर्थक ना मिलने के कारण चुनाव नहीं हो सका जबकि 10 पंचायतों में पंच की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है कुछ पंचायतों में कई पंचों के पद पर एक भी आवेदन नहीं आया था जिस कारण से पंच नहीं चुने गए थे ऐसी पंचायतों में अभी निर्वाचन संपन्न नहीं हुआ है आगामी समय में निर्वाचन संपन्न होने की आशंका जताई जा रही है उपसरपंच पद पर ग्राम पंचायत काछी पिपरिया से राहुल पटेल,सगोनी बुंदेला से बैजंती /शिवदयाल पटेल,किशनगढ़ से ज्योति/पुन्नी पटेल,सिमरिया नायक में कविता/ऊदल चौधरी ,ग्राम पंचायत खेजरा गढाकोटा से कामना/कुंजबिहारी तिवारी,नवलपुर से कुंदन सिंह लोधी,घोघरा से गोविंद पटेल,झगरी से सीतारानी गौंड़,चनौआ बुजुर्ग देवका/देवेंद्र कुर्मी,पड़रिया से प्रवेशरानी सेन,सांवल खिरिया से बद्री प्रसाद,खैराना से सरोजरानी/रामदयाल लोधी,रमखिरिया से सरोजरानी/लक्ष्मण सिंह गौंड़,रमखिरिया से सरोजरानी/लक्ष्मण सिंह गौंड़,सोनपुर से गोविंद/गयाप्रसाद,गुड़ा कला से असलम खान निर्वाचित हुए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive