Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू, पूरे प्रदेश में लगभग 75000 विद्यार्थी होंगे सम्मिलित


मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू, पूरे प्रदेश में लगभग 75000 विद्यार्थी होंगे सम्मिलित

सागर 23 जुलाई। मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं 23 जुलाई से प्रारम्भ हो गई। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एल एस सोलंकी ने बताया कि स्नातक स्तर की परीक्षाएं दिनांक 23 जुलाई 2022 से प्रारम्भ हो गई है , वही स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं 1 अगस्त से प्रारम्भ होंगी। संपूर्ण मध्यप्रदेश में लगभग 600 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं संचालित होंगी। इन परीक्षाओं की मॉनिटरिंग के लिए सभी 11 क्षेत्रीय केंद्रों के स्तर पर फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है। कुलसचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड एमपी ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड स्वयं ही डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम सतत मॉनिटरिंग कर रही है। आज परीक्षाओं का बेहद ही सफलतापूर्वक संचालन सभी केंद्रों पर किया गया ।
 क्षेत्रीय केंद्र सागर के निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने बतलाया कि सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाडी जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित परीक्षा केंद्रों में प्राचार्य की निगरानी में परीक्षायें सम्पन्न हो रही हैं।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive