Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगर निगम सागर के महापौर और 48 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे 2.22 लाख मतदाता★ सागर सहित मकरोनिया, रहली, शाहपुर, बिलहरा और सुरखी में 459 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे मतदाता

नगर निगम सागर के महापौर और 48 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे 2.22 लाख मतदाता
★ सागर सहित मकरोनिया, रहली, शाहपुर, बिलहरा और सुरखी में 459 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे मतदाता



सागर । नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में 6 जुलाई को होने जा रहे मतदान में सागर नगर निगम सहित 6 नगरीय निकाय के 121 वार्डो के 459 जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन होगा । इन 121 वार्डो में 394 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, इनमें से 6 में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 388 केन्द्रों पर मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य अवकाष घोषित किया गया है। सागर नगर निगम के महापौर पद के लिए नौ प्रत्याषी के भाग्य का फैसला सागर शहर के 48 वार्ड के रहवासी करेंगे। यहां मेयर पद के लिए  भाजपा की संगीता सयशील तिवारी और निधि सुनील जैन के बीच सीधा मुकाबला है। जिले के 6 नगरीय निकायों में मतदान को संपन्न कराने के लि 388 मतदान दल गठित कर इनमें 1552 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि 155 रिजर्व में रहेंगे।

नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम के द्वारा होंगे। ईवीएम में महापौर के लिए सफेद, नगर निगम पार्षद के लिए गुलाबी, नगरपालिका परिषद पार्षद के लिए पीला और नगर परिषद पार्षद के लिए नीले रंग का मतपत्र लगाया जाएगा। वोटर को वोट डालने के लिए आयोग द्वारा तय किए गए 20 पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान-पत्र मतदान के लिए साथ में लाना अनिवार्य होगा। मतदान केन्द्रों में बारिष से बचाव के इंतजाम सहित पीने के पानी आदि के इंतजाम रहेंगे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मतदान केन्द्रों पर इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था रखने के निर्देष भी दिए हैं।



  नगर निगम सागर के 48 वार्डों में पार्षद के चुनाव के लिए 251 मतदान केंद्र बनाए  गए हैं, जिनमें 2 लाख 22 हजार 584 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें  1 लाख 13 हजार 894 पुरुष,  एक लाख 8 हजार 679 महिला एवं 11 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 248 प्रत्याशियों में से 48 वार्ड पार्षद सहित नगर निगम महापौर का चुनाव करेंगे  । नगर निगम के अलावा मकरोनिया बुजुर्ग एवं रहली नगर पालिका परिषद तथा शाहपुर, बिलहरा, सुरखी नगर परिषद के लिए भी पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान होगा। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा की चॉक-चौबंद व्यवस्था की गई है। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को मतदान केन्द्र में प्रवेष की अनुमति नहीं होगी तथा गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। मतदान केन्द्रों पर पुलिस व होमगार्ड के अलावा स्पेषल पुलिस ऑफीसर की भी तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों में गष्त के साथ ही कड़ी निगरानी रखी जा रही है।  सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबंधित क्षेत्रों का लगातार दौरा करने के निर्देष दिए गए हैं।



मकरोनिया बुजुर्ग

नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग में 18 वार्डों के लिए 60 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। यहां 55,971 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 76 प्रत्याशियों में से 18 पार्षदों को चुनेंगे । मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका परिषद में 29,047 पुरुष एवं 26914 महिला मतदाता तथा 10 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे ।

रहली

नगर पालिका परिषद रहली के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 33 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । रहली क्षेत्र में 25,857 मतदाता मतदान करेंगे और 50 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे। रहली में 13,334 पुरुष एवं 12 ,523 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


शाहपुर

नगर परिषद शाहपुर के 15 वार्डों के लिए 15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।यहां एक वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 14 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। शाहपुर में 11,112 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर  41 प्रत्याशियों में से 14 वार्ड पार्षदों का चुनाव करेंगे। इस प्रकार 5,727 पुरुष एवं 5,395 महिला मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

बिलहरा

नगर परिषद बिलहरा के 15 वार्डो के लिए 17 मतदान केंद्र में से 2 में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 15 मतदान केन्द्र में मतदान होगा। 12,316 मतदाता मतदान करेंगे। ये मतदाता शेष 37 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों का चयन करेंगे । इस क्षेत्र में 6,615 पुरुष  एवं 5,700 महिला एवं एक अन्य मतदाता शामिल है ।
 
सुरखी

  नगर परिषद सुरखी के 15 वार्डों के लिए 18 मतदान केंद्र में से 3 में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 15 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। सुरखी क्षेत्र के 13,100 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदाता  47 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों को  चुनेंगे। सुरखी में 6,946 पुरुष  एवं 6,151 महिला  तथा 3 अन्य मतदाता है।

  इस प्रकार नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में 6 जुलाई को 3 लाख 40 हजार 950 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 1 लाख 75 हजार 563 पुरुष,  1 लाख 65 हजार 362 महिला एवं 25  थर्ड जेंडर  (अन्य मतदाता) शामिल है, जो अपने मताधिकार का उपयोग कर नगर निगम सागर के महापौर सहित 120 जनप्रतिनिधियों का चयन करेंगे। जबकि 6 वार्ड पार्षद पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

संवेदनशील मतदान केंद्र

नगरीय निकाय निर्वाचन  के पहले चरण में 394 मतदान केंद्रों में से 388 मतदान केन्द्र जहां मतदान होना है, में 59 संवेदनशील, 14 अतिसंवेदनशील और 321 सामान्य श्रेणी के मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें सागर नगर निगम के 251 मतदान केंद्रों में से 48 मतदान केंद्र संवेदनशील है । मकरोनिया में 8 और रहली में 6 अतिसंवेदनशील, बिलहरा में 4, शाहपुर में 3 एवं सुरखी में 4 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में की गई है।  

कांग्रेस के प्रति जनता का स्नेह देख भाजपा में बौखलाहट: निधि जैन★ सागर में बारिश से हुए जलभराव के लिए नगरनिगम दोषी, स्मार्ट सिटी के कामो की पोल खुली: पूर्व विधायके सुनील जैन★ चंद्र‌शेखर, वल्लभ नगर वार्ड में किया जनसंपर्क मतदाताओं ने किया जोरदार स्वागत

मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित
मतदान दल चुनाव संपन्न कराने सामग्री लेकर रवाना हुए


 सागर जिले में नगरीय निकायों के प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दल आज मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए है। इस दौरान उनके सेक्टर अधिकारी भी मौजूद थे। शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण के समय जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य भी मौजूद थे।
 
5 नगरीय निकायों के लिए मतदान सामग्री का वितरण सागर स्थित इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से हुआ। यहां से नगर निगम सागर, नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग, नगर परिषद शाहपुर, बिलहरा और सुरखी के लिए मतदान सामग्री वितरित की गई। नगर पालिका परिषद रहली के मतदान केन्द्रों को रहली स्थित आई.टी.आई. केन्द्र से सामग्री वितरित की गई।


 कमिश्नर श्री शुक्ला ने
नगरीय निकाय के पहले चरण की तैयारियों की समीक्षा की


  सागर संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सागर जिले में पहले चरण के नगरीय निकायों की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर आई.जी. श्री अनुराग, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रषेखर शुक्ला सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्री मुकेष शुक्ला ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वे निष्पक्ष एवं ईमानदारी से नगरीय निकाय के निर्वाचन को सम्पन्न करवाएं। सभी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रहे तथा मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषों का अक्षरषः पाल किया जाए। कम्युनिकेषन प्लान का बेहतर इस्तेमाल हो। जहां भी गड़बड़ी की षिकायत मिले, वहां तत्काल कार्रवाई की जाए।
 
आई.जी. श्री अनुराग ने कहा कि पहले चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने कर्तव्यों का सजगता से निर्वहन करने के लिए कहा। उन्होंने मतदान को लेकर की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने निर्वाचन क्षेत्रों और संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था आदि से अवगत करवाया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शषि मिश्रा, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी तथा थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
कांग्रेस ने 70 साल में गरीब के कल्याण की कोई योजना नहीं बनाईः भूपेन्द्र सिंह★ मुस्लिम कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ★ महाजनसंपर्क अभियान में उतरे तीनो मंत्री और सांसद सुमित्रा बाल्मीकि

वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लें
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला की मतदाताओं से अपील

नगरीय निकायों के चुनाव में सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त-आई.जी.

सागर संभाग के आयुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने संभाग के जिलों में 6 जुलाई को होने जा रहे नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मतदाताआें से निर्भीक होकर मतदान की अपील की है। श्री शुक्ला ने कहा कि मतदान लोकतंत्र में सहभागिता का उत्सव होता है। इस दिन हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार को उपयोग अवष्य करना चाहिए।

संभाग के आई.जी. पुलिस श्री अनुराग ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के साथ ही सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को बिना किसी डर, लालच या भय के मतदान करना चाहिए। चुनाव में अषांति एवं व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।  

मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों को 3-3 साल की सजा

जिले में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी माकूल प्रबंध
-कलेक्टर श्री आर्य

बिना भय के निर्भीक होकर मतदान करें-एसपी तरुण नायक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने सागर, मकरोनिया बुजुर्ग, शाहपुर, रहली, सुरखी एवं बिलहरा  के मतदाताओं से 6 जुलाई को मतदान केन्द्र पहुँचकर मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी माकूल प्रबंध किए गए हैं। नगरीय निकाय वाले क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी किये गए हैं। मतदान में बाधा डालने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। उन्होंने मतदाताओं से अफवाहों और भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने को कहा। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए आवष्यक प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने नगरीय निकाय के मतदाताओं से बिना किसी भय के निर्भीक होकर मतदान करने अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मतदान वाले क्षेत्रों में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की व्यवस्था रहेगी। श्री नायक ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में मतदाताओं को अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।


नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण के शांति पूर्ण संपादन हेतु पुलिस अधीक्षक के नेतृत्‍व मे की चाक-चौबंध व्‍यवस्‍था
 
 नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण के चुनाव दिनांक 06/07/22 को जिला सागर के नगर निगम सागर, नगर पालिका मकरोनिया, रहली, बिलहरा, शाहपुर, सुरखी मे चुनाव आयोजित होने जा रहे है, जिसके तारतम्य मे आज दिनांक 05/07/22 को पुलिस लाईन सागर परिसर में पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक ने चुनाव व्यवस्था  मे लगे बल को वीडियो कान्‍फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुये कहा कि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त, एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपादित कराने के लिये विगत चुनावों की तरह इस नगरीय निकाय चुनाव 2022 में अपनी उच्च स्तरीय कार्य कुशलता, दक्षता, कर्तव्य परायणता एवं निष्पक्षता का परिचय देते हुये अपने उत्तरदायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करें एवं सभी को आदर्श आचार संहिता की नियमावली एवं अन्य आवश्‍यक कानूनों से अवगत कराया।
चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त्, एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपादित कराने के लिये 2000 से अधिक पुलिस, होमगार्ड, मंडी निरी0, वन विभाग व विशेष पुलिस अधिकारी का बल सुरक्षा व्‍यवस्थ  हेतु तैनात किया गया है साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन दायित्व हेतु लगाये गये है।
प्रथम चरण चुनाव 394 मतदान केन्द्रो पर संपन्नं होना है उक्त सभी मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल लगाया गया है, 72 संवेदनशील एवं 14 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निर्धारण कर अपेक्षित समुचित बल लगाया गया है। साथ ही इन मतदान केन्द्रो पर 48 सेक्‍टर अधिकारी मोबाइल एवं पुलिस थाना सेक्‍टर मोबाइल, एसएचओ मोबाइल, पुलिस रा‍जपत्रित मोबाइल एवं थाना क्यूआरटी, रिजर्ब बल की व्‍यवस्‍था की गई है। पुलिस सेक्‍टर मोबाइल इस तरह से लगाई गई है कि चंद समय मे किसी भी सूचना पर तत्‍काल संबंधित स्‍थान पर पहुंचकर कार्यवाही कर सकें। सभी  सेक्टर एंव पुलिस मोबाइलो में वायर लैस सेट स्थापित किया गया है जो निरंतर पुलिस कंट्रोल रूम से जीवंत सम्पर्क में रहकर कार्य करेंगी।


जिले मे कुल 36 नाके जिनमे 09 शहर के बाहर नाका बंदी फिक्‍स पाइंट एवं 27 शहर मे आंतरिक नाका बंदी फिक्‍स पाइंट लगाये गये है। सागर में इंजीनियरिंग कॉलेज ,एंव रहली में  में स्ट्रांग रूम बना कर पर्याप्त सशस्त्र सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई  है  चुनाव प्रक्रिया मे व्‍यवधान पैदा करने वाले व्‍यक्तियों पर पुलिस की पैनीनजर है यदि किसी व्‍यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन किया जायेगा तो उसके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, यदि आपको इस संबंध मे कोई सूचना मिलती है तो पुलिस कंट्रोल रूम सागर के मोबाइल नंबर 9479997610, पर सूचित कर सकते है।
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive