किराया वृद्धि छोड़ मालिकाना हक मांग रहा निगम दुकानदार व्यापारी संघ, हड़ताल का 45 वा दिन

किराया वृद्धि छोड़ मालिकाना हक मांग रहा निगम दुकानदार व्यापारी संघ, हड़ताल का 45 वा दिन


सागर । नगर निगम की दो हजार से अधिक दुकानों की किराया वृद्धि का विरोध कर रहे अपंजीकृत सागर व्यापारी संघ अब मालकाना हक मांग रहा है.।लगभग 45 दिन से नया बाजार में एक पंडाल लगाकर बैठ रहे संघ के अध्यक्ष भीष्म सिंह राजपूत, पप्पू तिवारी, सुरेश पिंजवानी  ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि भूख हड़ताल अब दूसरे चरण की मतगणना के बाद शुरू की जायेगी जिसमें पांच लोग बैठेगें. 


श्री राजपूत का कहना है कि वर्षों से निगम के किराएदार जरूर हैं मगर दुकानों का निर्माण हमारे पूर्वजों द्वारा कराया गया है. जमीन नजूल की है निगम को प्लॉट हस्तांरित किए गए हैं. श्री राजपूत का आरोप है कि निगम अवैध वसूली कर रहा है. मालूम हो कि 2300 दुकानदारों में से केवल 91 दुकानदारों द्वारा किराया जमा नहीं किया गया है, शेष सभी ने जमा कर दिया है. किराया वृद्धि को भी पूर्व में निगम परिषद द्वारा निरस्त कर दिया गया था. मालकाना हक मांग रहे संघ के अध्यक्ष से जब यह पूछा गया कि नया बाजार की दुकानें दुकानदार द्वारा कैसें विक्रय कर दी जाती हैं तो उनके पास इसका कोई जबाव नहीं था. उन्होने निगम कर्मियों पर ही आरोप लगाया कि सांठ-गांठ कर नामांतरण कर दिया जाता है.।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें