Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गुरु पूर्णिमा :अपने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन, 37 लाख की लागत से हो रहा है विद्यालय का जीर्णोद्धार

गुरु पूर्णिमा :अपने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन, 37 लाख की लागत से हो रहा है विद्यालय का जीर्णोद्धार


सागर।गुरु पूर्णिमा के पावन पुनीत अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने गुरुजनों के निवास पर पहुंचकर उनका शाल श्रीफल पदक पुष्प माला से सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर मोराज़ी स्कूल भी पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की है वहां के गुरुजनों (जो समय विधायक जैन के सहपाठी थे) और विद्यार्थियों से मुलाकात की तथा उनके साथ फोटो खिंचाई।


 उल्लेखनीय है कि विधायक जैन स्मार्ट सिटी के माध्यम से मोराजी स्कूल का जीर्णोद्धार करा रहे हैं जिसके लिए लगभग 37 लाख रुपए स्वीकृत हुए है,वहां का ग्राउंड भी बनाया जा रहा है इससे विद्यार्थियों को खेलने के लिए अच्छा स्थान प्राप्त होगा।
 विधायक जैन अपने गुरु श्री सुरेश आचार्य, गो श्री गोविलकर जी, श्री अरविंद जैन जी एवं श्री ओंकार प्रसाद  रिछारिया जी के निवास पर पहुंचे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive