तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा 22 जुलाई को★ भक्तों को बुरी बलाओ से बचाने स्वर्ण रथ में निकलेंगी मां शीतला देवी

तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा 22 जुलाई को

★ भक्तों को बुरी बलाओ से बचाने स्वर्ण रथ में निकलेंगी मां शीतला देवी

सागर। आयोजन समिति के सदस्य विकास केसरवानी, शिव लाल गुप्ता ने बताया कि तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा धूमधाम से 22 जुलाई को  शीतला माता मंदिर भीतर बाजार से दोपहर 1 बजे प्रारंभ होकर चूना की डांट कीर्ति स्तंभ नमक मंडी मस्जिद गुजराती बाजार राधा तिराहा डिंपल पैट्रोल पंप होते हुए सेमरा वाग पुरानी सदर में विसर्जित होगी रथ यात्रा का 182 वा वर्ष है। रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की बुरी बला से बचाने के लिए रथ में शामिल पंडाऔं द्वारा नींबू एवं नारियल का उतारा कर समस्त बाधाओं को अनिष्ट किया जाएगा रथ यात्रा में करीब 50000 से भी ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा में अनेक अखाड़ा दल भजन मंडली रमतूला बैंड पार्टी धमाल पार्टी शहनाई पार्टी हाथी घोड़ा महिला अखाड़ा शेर पार्टी सहित अनेक चीजें रथ यात्रा में शामिल रहेंगी ।

रथ यात्रा को लेकर भीतर बाजार में विगत 1 महीना से तैयारियां चल रही हैं स्वर्ण रथ भीतर बाजार के युवाओं द्वारा बनाया गया है। महिलाओं द्वारा लगातार 11 जुलाई से विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें 5 दिनों तक महिलाओं द्वारा सतरंगी धार छोड़कर शहर की नाकेबंदी की गई। जिसके बाद महिलाओं द्वारा भीखी मांगी गई ।17 जुलाई को महिलाओं द्वारा गुजिया बनाकर सुबह 18 जुलाई को बिषोला पूजन किया गया 19 जुलाई को महिलाओं द्वारा बाजार लूटा गया एवं रात्रि जागरण शीतला माता मंदिर में किया गया। जिसके बाद लगातार अनेक भजन मंडलियों द्वारा शीतला माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा हैं ।रथ यात्रा प्रारंभ होने के पहले शहर के देवी जी के मंदिरों में समस्त देवी देवताओं का आह्वान किया जाएगा ।जिसके बाद शीतला माता मंदिर में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ दोपहर 1 बजे से रथ यात्रा प्रारंभ होगी भीतरा बाजार से लेकर डिंपल पैट्रोल पंप तक सैकड़ों स्थानों पर रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा भीतर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive