तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा की तैयारियां हुई शुरू,
★ 22 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा,
सोने से सजेगा रथ
सागर। बुन्देलखण्ड अंचल की प्रसिद्ध तिसाला यात्रा 22 जुलाई को सागर के भीतर बाजार से शुरू होगी। तिसाला बड़ी पूजा विगत 182 वर्षों से निकाली जा रही है । कोरोना काल के यह चलते रथ यात्रा नहीं निकाली जा सकी। जो इस वर्ष निकाली जा रही है। यात्रा से जुड़े विकास केशरवानी, शिवलाल गुप्ता , शिवचरण केसरवानी एवं हरिओम पंडा ने आज मीडिया को विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भीतर बाजार क्षेत्र में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। भीतर बाजार से निकलने वाली तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा को लेकर युवा तैयारियों में जुटे हुए हैं। हमारे यहां से तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा पिछले करीब 182 वर्षों से निकाली जाती रही है। यहां से लोगों की सुख समृद्घि की कामना और बुरी बलाओं से रक्षा करने शीतला माता मंदिर से मां की शोभायात्रा निकलेगी। 11 जुलाई दिन सोमवार से 15 जुलाई तक सभी महिलाएं एकत्रित होकर शहर के चारों दिशाओं में धार छोड़कर नाकेबंदी करेंगी । जिसमें महिलाओं द्वारा तांबे के पात्र में जल व अभिमंत्रित पूजन सामग्री ले जाकर अपने व आस-पड़ोस के घरों की बलाएं विसर्जित की जाती है ।
गुजियो का है महत्व
उन्होंने बताया कि 16 जुलाई शनिवार को महिलाओं द्वारा बाजार लूटा जाएगा एवं अपने अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर भीखी मांगी जाती है ।जिसमें गेहूं एवं पैसे दिए जाते हैं जिससे महिलाओं द्वारा इन्हीं पैसों से गुजिया बनाई जाती है। 17 जुलाई दिन रविवार को महिलाओं द्वारा रात्रि में गुजिया बनाई जाएंगी जो 18 जुलाई दिन सोमवार को सुबह देवी जी के मंदिरों में विषोला के साथ गुजिया पूजन किया जावेगा।जिसके बाद पुरुष अपनी मां एवं बुजुर्गों महिलाओं को मिली 20-20 गुजिया में से 5-5 गुजिया देते हैं जोकि 18 तारीख से 21 तारीख की रात्रि तक गुजिया को खाकर खत्म करना पड़ती है।
इन मार्गो से गुजरेगी यात्रा
22 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी। जो शीतला माता मंदिर भीतर बाजार से प्रारंभ होकर चूना की डांट ,कीर्ति स्तंभ नमक मंडी मस्जिद, अलंकार टॉकीज डिंपल पैट्रोल पंप होते हुए पुरानी सदर मकरोनिया रोड पर विसर्जित की जाएगी। रथ यात्रा में अखाड़ा भजन मंडली रमतूला बैंड पार्टी धमाल पार्टी हाथी घोड़ा महिला अखाड़ा डमरु दल आदि चीजें रहेंगी
रथ यात्रा में मरहई माता का खप्पर साथ में चलेगा रथ यात्रा में पंडा द्वारा श्रद्धालुओं के नारियल एवं नींबू से उतारा कर सभी बलाओ को विसर्जित किया जाता है। रथ भीतर बाजार निवासी राजेश साहू एवं उनकी टीम द्वारा तैयार किया जा रहा है जिसमें सोने से रथ सजाया जाएगा।
विकास केसरवानी बताया कि रथ यात्रा में करीब 50,000 श्रद्धालु आते हैं प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की है ।31 जुलाई दिन रविवार को कन्या भोज एवं विशाल भंडारा शीतला माता मंदिर भीतर बाजार में आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें