डॉ.चौरसिया 13 वीं एशियन क्रिमिनालाजीकल सोसायटी कांफ्रेंस में सम्मानित
सागर। गुजरात नेशनल ला यूनिवर्सिटी, गांधीनगर एवं एशियन किरीमिनोलाजिकल सोसायटी, मकाऊ दृवारा "इमर्जिंग ट्रेंड्स इन टेक्नोलॉजी एंड इटस इम्पेक्ट आन ला, क्रिमिनल जस्टिस एंड पब्लिक पालिसी" विषय पर 13 वीं एशियन किरमिनोलाजिकल सोसायटी कांफ्रेंस का आयोजन 20-23 जुलाई , गांधीनगर में किया गया, जिसमें डॉ मुकेश कुमार चौरसिया, व्याख्याता,अपराधशास्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय,सागर को तकनीकी सत्रों में अध्यक्षता करने हेतु आमंत्रित किया गया। डॉ चौरसिया ने कांफ्रेंस में विभिन्न तकनीकी सत्रों में अध्यक्षता /पेनल चेयर की जिनके प्रमुख बिषय थे, इमर्जिंग ट्रेंड्स इन क्राईम एण्ड टेक्नोलॉजी, फोरेंसिक टेक्नोलॉजी फोरेंसिक साइंस एंड पब्लिक पालिसी, फायनेन्शियल फ्राडस इन सायबर स्पेस।
इस कांफ्रेंस में डॉ चौरसिया को एशियन किरमिनोलाजिकल सोसायटी,मकाऊ द्वारा पेनल चेयर हेतु सम्मानित किया गया। कांफ्रेंस में देश विदेश से आए लगभग 400 विद्वानों ने सहभागिता की एवं जिसमें 315 शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस कांफ्रेंस में डॉ चौरसिया ने अपराधशास्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर विधार्थी मिस प्रेरणा पडेलिया व मिस दीप्ति वाटस मराठा के साथ " सायबर क्राइम अगेंस्ट वूमन एण्ड चिल्ड्रन इन सायवर स्पेस" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मित्रों शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की हैं।
इस कांफ्रेंस में डॉ चौरसिया ने अपराधशास्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर विधार्थी मिस प्रेरणा पडेलिया व मिस दीप्ति वाटस मराठा के साथ " सायबर क्राइम अगेंस्ट वूमन एण्ड चिल्ड्रन इन सायवर स्पेस" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मित्रों शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें