SAGAR : आर्थिक अनियमितताओं के चलते ग्राम रोजगार सहायक सेवा से पृथक
सागर 7 जून 2022 ।आर्थिक अनियमितता एवं शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता के कारण कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा बंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत फतेहपुर के ग्राम रोजगार सहायक श्री जय नारायण यादव को सेवा से प्रथक किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने बताया कि ग्राम पंचायत फतेहपुर के आवेदक श्री राम प्रसाद, श्री विक्रम सिंग एवं अन्य के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बंडा को आवेदन पेश कर रोजगार सहायक जयनारायण यादव के द्वारा शासकीय महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण आधा अधूरा मनमाने तरीके से पैसा निकालने , कपिलधारा योजना अंतर्गत बिना कुआं निर्माण होने , शासकीय कार्य में लापरवाही किए जाने पर कार्रवाई करने का आवेदन
दिया गया था एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की गई थी ।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त शिकायत की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बंडा के द्वारा कराई गई। जांच के उपरांत पाया गया कि संबंधित शिकायत सही है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की स्वीकृति हेतु राशि की मांग की पुष्टि पाई गई। शिकायकर्ता को जांचकर्ता अधिकारी श्री गोविंद प्रसाद असाटी एवं अनावेदक को तलब किया गया एवं शिकायतकर्ता अनावेदक के समक्ष में बयान दर्ज किए गए। जांच के उपरांत आनावेदक श्री जय नारायण यादव के पर लगाए गए आरोप सही पाए .
. जांच के उपरात कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा ग्राम रोजगार सहायक श्री जय नारायण यादव को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से पृथक किया गया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बंडा को तत्काल रिक्त स्थान पर अन्य रोजगार सहायक को प्रभार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें