SAGAR : शहर में बड़े पैमाने पर नाले-नाली सफाई अभियान शुरू★ नाली के ऊपर बने पक्के निर्माण को तोड़कर सफाई हुई शुरू

SAGAR : शहर में बड़े पैमाने पर नाले-नाली सफाई अभियान शुरू
★ नाली के ऊपर बने पक्के निर्माण को तोड़कर सफाई हुई शुरू


सागर 4 जून 2022। नाले नाली सफाई के विशेष अभियान का शहर वासियों ने पूर्ण सहयोग करते हुए स्वागत किया है। यहां बता दें कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा इस विशेष मुहिम का शुभारंभ शनिवार प्रातः 7 बजे से तीन बत्ती से किया गया।
नाली नाली सफाई के विशेष अभियान के दौरान सर्वप्रथम तीन बत्ती से मस्जिद तक,  मस्जिद से विजय टॉकीज चौराहा, मस्जिद से कीर्ति स्तंभ एवं मस्जिद से राधा टॉकीज चौराहा में नाले नालियों की सफाई प्रारंभ की गई। इस सफाई अभियान में जिला प्रशासन के राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के संयुक्त दल के द्वारा अभियान की शुरुआत की गई।इस दौरान अधिकांश दुकानदारों के सामने नालियों पर पक्के निर्माण थे। नालियों को ढंक दिया गया था। इनको तोड़कर सफाई की गई। 


नाले नाली सफाई अभियान के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, नायब तहसीलदार श्रीमती ऋतु सिंघई, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी श्रीमती उपमा सिंह, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत, इंजीनियर श्री संजय तिवारी  सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने कार्रवाई प्रारंभ कराई।

सफाई अभियान का शहर वासियों ने पूर्ण रूप से समर्थन और स्वागत किया। स्थानीय निवासी श्री सलीम राइन एवं अन्य व्यक्तियों ने इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि इस सफाई अभियान से पानी भराव नहीं होगा और यातायात सुचारू एवं सुगम रूप से चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि यह मुहिम लगातार चलती रहना चाहिए जिससे यातायात एवं पानी भराव की स्थिति निर्मित न हो।

उल्लेखनीय है कि नाला- नाली सफाई अभियान एवं यातायात सुगम बनाने के लिए गत दिवस बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें विशेष सफाई अभियान के साथ साथ सड़क पर व्यापार कर रहे हाथठेले एवं अन्य व्यवसायी जो सड़क को बाधित कर व्यापार कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था। इसके अतिरिक्त बीच सड़क पर हाथ ठेले पर व्यापार करने वाले व्यक्तियों के हाथठेले और सामग्री भी जब्ती का भी अभियान प्रारंभ किया जाएगा




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें