SAGAR : सराफा व्यापारी के अपहरण और लूट को लेकर जैन समाज ने ज्ञापन सौंपा
सागर। समीपस्थ ग्राम जरुआखेड़ा के विमल ज्वेलर्स के संचालक मुन्नालाल जैन के अपहरण और लूट की घटना के बाद सकल दिगंबर जैन समाज सागर व जैन पंचायत सभा सागर ने सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में सागर के आईजी श्री अनुराग को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को पकड़ने तथा माल बरामद करने का अनुरोध किया अन्यथा जैन समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगी।
सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से मुकेश जैन ढाना के नेतृत्व में इस ज्ञापन में आईजी से आग्रह किया गया है जो भी आरोपी इसमें हो उनको पकड़ा जाए माल बरामद किया जाए तथा आरोपियों के घर बुलडोजर से गिराए जाएं जिससे दूसरे अपराधी भविष्य में इस तरह की घटनाओं से दूर रहे। ज्ञापन देते समय भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना, महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन, भाजपा नेता नेवी जैन, वीरेंद्र मालथोन, राकेश बजाज, सुनील जैन पाइप, सुशील सानोधा, मनोज जैन लालो, चक्रेश सिंघई, अनिल जैन नैनधरा, संदीप जैन बहेरिया, प्रशांत समैया, प्रदीप समैया, सुभाष जैन खाद, एससी जैन बीज निगम, इंजी महेश जैन, श्रेयांश सेठ, दीपक बड़कुल, सुकुमार जैन, अंकित जैन हिंनोद, संतोष स्टील, सुदीप सीए, चक्रेश जैन, सौरभ जैन उपकार, मनोज मोहित, संजय लाट, शुभम जैन जैसीनगर, प्रियंक जैन, ऋषि सिंघई, नवीन श्रीजी, जयकुमार जैन, पुष्पेंद्र नैनधरा, आलोक जैन, सहित जरुआखेड़ा से आए 1 दर्जन से अधिक जैन समाज के लोग दिलीप नायक की अगुवाई में उपस्थित थे इस अवसर पर आईजी अनुराग ने बताया कि हम आरोपियों को पकड़ने के बिल्कुल नजदीक है और 48 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें